Move to Jagran APP

Rishikesh News: अभियान चलाकर गंगा तट से एकत्र किया एक क्विंटल कचरा, दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ

16 से 31 मार्च तक देश के विभिन्न भागों में गंगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जबकि नव संवत्सर के साथ चैत्र नवरात्र भी चल रहे हैं। इससे इस अभियान का महत्व और भी बढ़ जाता है।

By Harish chandra tiwariEdited By: Shivam YadavThu, 23 Mar 2023 10:17 PM (IST)
Rishikesh News: अभियान चलाकर गंगा तट से एकत्र किया एक क्विंटल कचरा, दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ
त्रिवेणी घाट पर अभियान चलाकर कूड़ा एकत्र करते स्वयंसेवी व छात्र। जागरण

ऋषिकेश, जागरण संवाददाता: राज्य परियोजना प्रबंधक समूह नमामि गंगे की ओर से गंगा तट पर स्वच्छता व श्रमदान अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने गंगा तट से बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए भेजा। गुरुवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान के नेतृत्व में त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र समुदाय एवं उपस्थिति को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

जुगलान ने कहा कि 16 से 31 मार्च तक देश के विभिन्न भागों में गंगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जबकि नव संवत्सर के साथ चैत्र नवरात्र भी चल रहे हैं। इससे इस अभियान का महत्व और भी बढ़ जाता है। सनातन संस्कृति और हमारे पर्व पुरातन काल से ही प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देते हैं। 

इस अवसर पर हैप्पी होम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर एक क्विंटल से अधिक प्लास्टिक वेस्ट और पुराने कपड़े कचरा एकत्र किया जिसे निस्तारण के लिए सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा एवं गुरमीतसिंह को सौंप दिया। 

इस दौरान नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, मंजू जोशी, स्वजल परियोजना की सूचना प्रबंधन अधिकारी विनीता रमोला, शिक्षिका पूजा गुसाईं, नेहा तिवाड़ी, निधि रावत, अशोक कुमार, नवनीत चंद्रा, नीरज कुमार, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।