Move to Jagran APP

रुड़की: इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले नौ गिरफ्तार, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया गया था मुकदमा

इंटरनेट मीडिया पर बच्चे चोरी करने के साथ-साथ अन्य झूठी खबर को वायरल करने व अफवाह फैलाने वाले नौ आरोपितों का चालान कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान वायरल वीडियो और आडियो एक वाट्सएप ग्रुप से होने की बात सामने आई।

By Sumit KumarEdited By: Published: Thu, 08 Sep 2022 07:26 PM (IST)Updated: Thu, 08 Sep 2022 07:26 PM (IST)
झूठी खबर को वायरल करने व अफवाह फैलाने वाले नौ आरोपितों का चालान कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

संवाद सहयोगी, झबरेड़ा: इंटरनेट मीडिया पर बच्चे चोरी करने के साथ-साथ अन्य झूठी खबर को वायरल करने व अफवाह फैलाने वाले नौ आरोपितों का चालान कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि क्षेत्र में दहशत का माहौल बन रहा था।

loksabha election banner

वीडियो वाट्सएप ग्रुप से होने की बात सामने आई

शिकायत पर अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान वायरल वीडियो और आडियो एक वाट्सएप ग्रुप से होने की बात सामने आई। ग्रुप एडमिन व वीडियो वायरल करने वाले नौ सदस्यों को चिह्नित किया गया।

आरोपितों में ये हैं शाम‍िल

आरोपितों में शालू, गुरमीत निवासी ग्राम गढोला थाना गागलहेड़ी सहारनपुर, निकुल, कपिल राणा, राकेश निवासी ग्राम भलस्वागाज, तनवीर निवासी ग्राम पावटी, परमजीत निवासी ग्राम राजपुर थाना खानपुर, सुधीर निवासी ग्राम बीरपुर थाना देवबंद उत्तर प्रदेश, विपिन ग्राम आमखेड़ी थाना मंगलौर शामिल हैं।

सात पर गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा

झबरेड़ा: ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सात व्यक्तियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ग्राम हरजौली झोझा निवासी निवासी मुनीर अहमद, मुदस्सीर, राकीब अहमद, वाजिद, शमशेर, अलीशेर तथा मुशर्रफ के खिलाफ गोकशी व अन्य जघन्य अपराध में शामिल रहने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

भगवानपुर: भगवानपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो महिलाओं सहित नौ व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। लव्वा गांव निवासी सोनू ने नौ व्यक्तियों पर षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी कर चेक के माध्यम से साढ़े तीन लाख रुपये हड़पे जाने का आरोप लगाया था। आरोपितों में इरफान, मुस्तफा, फरमान, फुरकान, निवासी चोली शहाबुद्दीन, जावेद निवासी सिकंदरपुर, तिलोक चंद निवासी दुगड्डा पट्टी बल्ला रानीखेत अल्मोड़ा, सुनीता व अनिता निवासी एम 35, ग्रेटर नोएडा कैलास नई मंडी दिल्ली व देशराज निवासी टी 2876 वेस्ट बलजीत नगर नई दिल्ली को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Haridwar News: चोरी की गाड़ियां काटने वाले पांच ठिकानों पर छापेमारी, सैकड़ों कटे हुए वाहन बरामद; आरोपित फरार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.