Move to Jagran APP

जर्जर पेयजल लाइनें कर रही हैं बीमार

By Edited By: Published: Fri, 25 Jul 2014 01:23 AM (IST)Updated: Fri, 25 Jul 2014 01:23 AM (IST)

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: हरिद्वार में जर्जर पेयजल लाइनें लोगों को बीमार कर रही हैं। लगातार बढ़ रही जलजनित बीमारियों के पीछे के कारणों को आइडीएसपी ने तलाशा तो इसमें पता चला कि जर्जर पेयजल लाइनों से घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। इसके चलते ही लोग बीमार हो रहे हैं। ज्वालापुर क्षेत्र में यह समस्या ज्यादा है।

loksabha election banner

दरअसल जल निगम ने शहर में लोगों तक स्वच्छ पानी पहुंचे इसके लिए जर्जर पेयजल लाइनों को बदलकर नई पेयजल लाइनें डाली गई। अधिकांश क्षेत्रों में नई लाइन से जलापूर्ति भी सुचारु हो गई है। बावजूद इसके घरों में दूषित पानी आने की लगातार मिल रही शिकायतें जिम्मेदारों महकमों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। इस पर इंटिग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी) की टीम ने टायफाइड-पीलिया आदि के लगातार आ रहे मामलों पर उपनगर ज्वालापुर के मोहल्लों की खाक छानी तो पता चला कि क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने नई लाइन से कनेक्शन तो लिए हैं लेकिन पुरानी लाइनों को अब तक बंद नहीं कराया है। नाले नाले-नालियों से होकर गुजर रही पुरानी लाइनों में सीवर आदि का पानी मिलने से लोगों के घरों में दूषित पानी की आपूर्ति का भी पता चला था। मामले से जलसंस्थान को भी अवगत कराया था जिस पर विभाग ने आमजन से बगैर शिफ्टिंग चार्ज लिए पुरानी लाइनें बंद कर नई लाइनों से कनेक्शनलेने की अपील की थी। इसका कोई खास असर नहीं दिखा। इन दिनों मानसून की हल्की बारिश में ही नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं। नालियों और इसके आसपास से गुजर रही इन जर्जर लाइनों में गंदा पानी घुसकर लोगों के घरों में पहुंच रहा है।

पानी को उबालकर पीयें

एपिडमियोलॉजिस्ट डॉ. नवनीत किशोर के अनुसार किसी क्षेत्र में दूषित जल की आपूर्ति हो रही है तो ऐसे में पानी को उबालकर या उसमें क्लोरीन की गोली डालकर प्रयोग में लाएं। डाक्टर की मानें वाटर बॉर्न डिजीज की अनदेखी कतई ठीक नहीं है। इन बीमारियों के लक्षण सामने आते ही किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाएं।

जलजनित रोग: कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

1.टायफाइड

लक्षण-बुखार

उपाय- साफ-सफाई के अलावा खानपान पर ध्यान देना जरूरी

2.पीलिया

लक्षण- उल्टी-दस्त, बुखार, लीवर में सूजन, पेट दर्द, पेशाब का रंग पीला

उपाय-साफ पानी का इस्तेमाल करें, बासी भोजन से परहेज करें

3.डायरिया

लक्षण-उल्टी-दस्त

उपाय- स्वच्छ भोजन और जल का प्रयोग करें, शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिये नमक और चीनी का घोल लें

4.गेस्ट्रोइंटाटिस

लक्षण-उल्टी-दस्त

उपाय- सड़े गले और खुले में बिकने वाले कटे फलों का सेवन न करें, साफ पानी का प्रयोग करें

'ज्वालापुर क्षेत्र में कुछ स्थानों पर ऐसी समस्या है। पुरानी लाइनें बंद कराने को लोगों को जागरूक किया जाएगा। जलनिगम और नगर निगम का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा। '

एलसी रमोला, सहायक अभियंता, जलसंस्थान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.