JE Exam 2021 Canceled: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निरस्त की जेई परीक्षा, नहीं देना होगा इंटरव्‍यू

JE Exam 2021 Canceled उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एसआइटी जांच में अभ्यर्थियों के अनुचित साधनों से परीक्षा देने की पुष्टि होने के बाद जेई परीक्षा-2021 को निरस्त कर दिया है। लिखित परीक्षा में 3853 अभ्यर्थी सफल हुए थे।