JE-AE Paper Leak: पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल का भाई गिरफ्तार, अपने फ्लैट में अभ्यर्थियों को कराई थी नकल

JE-AE Paper Leak लेखपाल और जेई-एई पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने करनाल हरियाणा स्थित अपने घर पर कुछ अभ्यर्थियों को एई परीक्षा का प्रश्न पत्र भी रटाया था।