Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Roorkee Convocation: 1804 छात्रों को मिली डिग्री, प्रो. खोसला बोले; समाज और देश की उन्नति में योगदान दें इंजीनियर

    IIT Roorkee Convocation ceremony 2021 आइआइटी रुड़की का 21वां दीक्षा समारोह आनलाइन मोड पर आयोजित किया। समारोह में 1804 छात्र-छात्राओं को डिग्रिया प्रदान की गईं। समारोह में 912 स्नातकों 685 स्नातकोत्तर छात्रों और 207 डाक्टरेट की उपाधिया दी गई।

    By Edited By: Updated: Sun, 12 Sep 2021 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    IIT Roorkee Convocation: 1804 छात्रों को मिली डिग्री।

    जागरण संवाददाता, रुड़की। IIT Roorkee Convocation ceremony 2021 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी ) रुड़की का 21वां दीक्षा समारोह आनलाइन मोड पर आयोजित किया। समारोह में 1804 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं। समारोह में 912 स्नातकों, 685 स्नातकोत्तर छात्रों और 207 डाक्टरेट की उपाधिया दी गई। आइआइटी रुड़की ने कोरोना काल को देखते हुए इस साल भी दीक्षा समारोह को वर्चुअल आयोजित किया। समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोचार और छात्रों की ओर से कुलगीत (संस्थान गीत) के गायन से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अतिथि कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप के खोसला ने कहा कि आइआइटी रुड़की समाज की उन्नति और तकनीक के विकास में अहम भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने उपाधि हासिल करने वाले छात्रों से कहा कि वह समाज और देश हित में अपना योगदान दें। संस्थान के छात्रों ने कोरोना काल में भी सिद्ध कर दिया है कि वो विपरीत परिस्थितियों में भी कामयाब हो सकते हैं। समारोह में 43 स्वर्ण पदक समेत कुल 125 पदक प्रदान किए। इसके अलावा 156 छात्रों को 12.45 लाख के नकद पुरस्कार दिए।

    कुल 125 पुरस्कारों में से 83 शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए, 26 परियोजना और शोध कार्य के लिए, पांच पीएचडी थीसिस के लिए और आठ समग्र प्रदर्शन के लिए प्रदान किए। इसके अलावा समाज सेवा के लिए पूर्व राष्ट्रपति डा. शकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया, जबकि सामुदायिक सेवा के लिए केदार नाथ अग्रवाल, आइएसई मेमोरियल ट्राफी और नकद पुरस्कार भी दिया गया। युवा नेतृत्व के लिए डा. जय कृष्णा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के अभिशासक परिषद के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने की।

    वर्चुअल कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. अजीत के .चतुर्वेदी, अभिशासक परिषद एवं सीनेट के सदस्यों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, उपाधिया प्राप्त करने वाले छात्रों के माता-पिता और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भी भाग लिया।

    मानव हित में कार्य करें इंजीनियर: प्रो. चतुर्वेदी

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के. चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल शैक्षणिक डिग्री प्राप्त करना नहीं है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक उपाधि का अर्थ अपनी बुद्धि को निखारना, एक गौरवान्वित और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है। अच्छे पेशेवरों, शोधकर्ताओं, उद्यमियों, शिक्षाविदों आदि के रूप में उभरना अधिक महत्वपूर्ण है।

    संस्थान में बाजार की मांग के अनुकूल कोर्स: प्रो. रेड्डी

    अभिशासक परिषद के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने कहा कि कोरोना काल ने हमें विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करना सिखाया है।मानव अपनी इच्छाशक्ति के बल पर चुनौतियों का सामना कर सकता है।

    उन्होंने कहा कि प्रो. खोसला को साथ पाकर हम सब सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआइआरएफ 2021 रैंकिंग के अनुसार आइआइटी रुड़की इंजीनियरिंग संस्थानों की शीर्ष 10 सूची में अपना स्थान बनाए हुए है। वर्तमान में संस्थान के 23 शैक्षणिक विभागों में 500 से अधिक शैक्षणिक स्टाफ और 8000 से अधिक छात्र हैं। उन्होंने कहा कि बाजार की जरूरतों के मुताबिक संस्थान ने इंजीनियरिंग के कई नये पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।

    ये कार्यक्रम

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, इंडस्ट्रियल डिजाइन, माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक्स और वीएलएसआइ में हैं।

    पुरस्कार और पदक हासिल करने वाले छात्र

    बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के छात्र सिद्धार्थ को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल दिया गया, जबकि जानपद इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य उपाध्याय को इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल और बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के छात्र आशुतोष चौबे को इंस्टीट्यूट ब्राज मेडल दिया गया। बीटेक धातु और पदार्थ अभियात्रिकी के छात्र अक्षय सुब्रमण्यम को डायरेक्टर गोल्ड मेडल प्रदान किया। भारत के राष्ट्रपति डा. शकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल केमिकल इंजीनिरिंग के छात्र प्रथम गुप्ता को दिया गया। इसके अलावा डा. जयकृष्ण स्वर्ण पदक जैव प्रोद्योगिकी की छात्रा मुस्कान भाबरी को प्रदान किया गया।

    यह भी पढ़ें- पर्वतीय जिलों में स्कूल खुलने का दिखा ज्यादा फायदा, मैदान में 62 से 72 फीसद के बीच सिमटी उपस्थिति