Move to Jagran APP

सादगी से मनाई ईद, कोरोना मुक्त भारत की मांगी दुआ

लॉकडाउन के बीच मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर बेहद सादगी के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 08:42 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 06:07 AM (IST)
सादगी से मनाई ईद, कोरोना मुक्त भारत की मांगी दुआ
सादगी से मनाई ईद, कोरोना मुक्त भारत की मांगी दुआ

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: लॉकडाउन के बीच मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर बेहद सादगी के साथ मनाया गया। ईदगाह और मस्जिदों में चंद लोगों ने ही नमाज अदा की। बाकी लोगों ने अपने-अपने घरों में ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। नमाज के बाद मुल्क से कोरोना के खात्मे और अमन-सुकून व भाईचारे की दुआएं मांगी गई।

loksabha election banner

लॉकडाउन के चलते इस बार रमजान माह में अदा की जाने वाली तरावीह की नमाज भी मस्जिदों में सामूहिक रूप से अदा नहीं की गई। रमजान के पांचों जुमे के मौके पर भी मस्जिदों में ताले लगे रहे। केवल इमाम और तीन से चार लोगों ने ही नमाज अदा की। ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए हजारों की भीड़ हर साल ज्वालापुर सहित देहात की अलग-अलग ईदगाहों में पहुंचती थी। लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन को देखते हुए शासन-प्रशासन और उलेमाओं की ओर से रमजान की तरह ईद-उल-फितर की नमाज भी घरों में अदा करने की अपील की गई थी। अपील का जिले में भरपूर पालन हुआ और अधिकांश लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा कर ईद का त्योहार मनाया। ज्वालापुर ईदगाह में मौलाना वाहिद ने नमाज अदा कराई। उनके साथ ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी, सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी, खजांची छम्मा ठेकेदार और उपाध्यक्ष हाजी रफी खान ने नमाज अदा की। लॉकडाउन के चलते शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करने के लिए बहुत कम लोगों ने ही एक-दूसरे के घर जाकर मुबारकबाद दी। हाथ मिलाने और गले मिलकर मुबारकबाद देने से भी लोगों ने परहेज किया। हालांकि बच्चों में ईद का भरपूर उत्साह नजर आया। कुछ जगहों पर शाम चार बजे तक झूले और चाट-पकौड़ी की दुकानें सजी। बच्चों ने उनका खूब लुत्फ उठाया। त्योहार पर कहीं भीड़ न जमा हो जाए, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, सीओ सिटी अभय सिंह व कोतवाल ज्वालापुर योगेश सिंह देव ने ज्वालापुर ईदगाह पहुंचकर ईद की मुबारकबाद पेश की। ईदगाह कमेटी के सचिव हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरे रमजान लॉकडाउन का पालन किया है। साथ ही ईद के मौके पर भी शासन-प्रशासन की गाइडलाइन पर अमल किया है। उन्होंने माकूल व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों का आभार जताया। ईद-उल-फितर के मौके पर मौलाना आरिफ कासमी, हाजी मकबूल कुरैशी, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, चौधरी मुस्तफा ख्वाजा, हाजी अनीस खान, असद मसूद, अकबर खान, अरशद ख्वाजा, सलमान अहमद एडवोकेट, अथर अंसारी, आकिब मंसूरी आदि ने ईद की मुबारकबाद दी। वहीं देहात क्षेत्र में पथरी के धनपुरा, पदार्था, घिस्सुपुरा, बहादराबाद, सलेमपुर, गढ़मीरपुर आदि मुस्लिम बाहुल्य गांवों में भी सादगी के साथ ईद का त्योहार मनाया गया।

शिया समुदाय ने भी मनाई ईद

शिया समुदाय के लोगों ने भी ईद का त्योहार लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मनाया। ईद की नमाज के बाद ज्वालापुर अहबाबनगर स्थित इमामबाड़ा में अंजुमन फरोग अजा के सदर हैदर अली नकवी, एहतेशाम अब्बास, इक्तेदार नकवी, जहूर हसन, सज्जाद नकवी, अली रजा आदि ने ईद की मुबारकबाद दी और मुल्क को कोरोना से निजात दिलाने की दुआ मांगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.