हरिद्वार, जागरण संवाददाता: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर गांव में पुलिस ने एक घर में छापा मारकर 180 किलो प्रतिबंधित मांस सहित पति-पत्नी व बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मौके से चार गोवंशीय पशुओं को जीवित बचा लिया गया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। गोकशी पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, यहां तक गोतस्करों पर गैंगस्टर एक्ट जैसी कार्रवाई भी पिछले दिनों की गई है, बावजूद गोकशी की घटनाएं थम नहीं रही हैं।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने गोकशी की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। रविवार को औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने मुखबिर की सूचना पर दादूपुर गोविंदपुर गांव में एक घर में छापा मारा।
मौके से अशरफ कुरैशी, उसके बेटे फिरोज कुरैशी व पत्नी मुमताज निवासीगण दादूपुर गोविंदपुर को गोकशी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से करीब 180 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, चार छुरी, एक कुल्हाड़ी व एक लकड़ी का गुटखा बरामद हुआ।
वहीं, चार जीवित गोवंश दो गाय, एक बछड़ा व एक बछड़ी भी बरामद हुए हैं। कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जीवित बरामद गोवंश को स्थानीय व्यक्ति के सुपुर्द किया जा रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।