Move to Jagran APP

रावण के पुतले फूंके, पर मेला नहीं सजा

बुराई पर अछाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार शहर और आसपास के क्षेत्रों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 08:28 PM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 09:30 PM (IST)
रावण के पुतले फूंके, पर मेला नहीं सजा
रावण के पुतले फूंके, पर मेला नहीं सजा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार शहर और आसपास के क्षेत्रों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया। श्री राम नाट्य संस्थान की ओर से जहां पंतद्वीप मैदान में अहंकारी रावण और कुंभकरण के पुतले का दहन किया गया। वहीं श्री रामलीला कमेटी की ओर से श्री रामलीला भवन में रावण के सूक्ष्म स्वरूप पुतले का परंपरानुरूप दहन किया गया। इसके साथ ही बीते नौ दिनों से चल रहे श्रीरामचरित मानस पाठ की पूर्णाहुति हुई। कार्यक्रम स्थलों पर दर्शकों के प्रवेश पर रोक के चलते अधिकांश ने फेसबुक लाइव पर रावण दहन देखा।

loksabha election banner

कोरोना के चलते इस बार जहां रामलीला का आयोजन नहीं हुआ। वहीं रामलीला कमेटियों की ओर से परंपरा का निर्वाह करते हुए सांकेतिक रूप से रावण, कुंभकरण आदि का पुतला फूंका गया। प्रदेश में बड़ी रामलीला के आयोजन का गौरव प्राप्त करने वाली श्री रामलीला कमेटी की ओर से रोड़ी बेलवाला मैदान के बजाय श्री रामलीला भवन में रावण के छह फीट के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान श्री रामलीला संपत्ति कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष गंगाशरण मददगार, कमेटी के महामंत्री रविकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील भसीन और राकेश गोयल, प्रवक्ता विनय सिघल, मंत्री डॉ. संदीप कपूर, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया, रमन शर्मा, भगवत शर्मा, श्रीकृष्ण खन्ना एडवोकेट, राहुल वशिष्ठ, विशाल गोस्वामी, सुनील वधावन समेत कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इधर, प्रशासन की अनुमति पर श्री राम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा की ओर से पंतद्वीप मैदान में 35 फुट का रावण और 25 फुट के कुंभकरण का पुतला फूंका गया। कार्यक्रम स्थल पर आमजन का प्रवेश वर्जित रहा। कमेटी के सदस्यों और पात्रों ने पुतले का दहन कर सबको दशहरा की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का फेसबुक लाइव पर प्रसारण हुआ। शहरियों ने घर बैठे आयोजन का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर डायरेक्टर और पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान, अध्यक्ष रमेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष गगनदीप गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुशील कंडवाल, महामंत्री पवन कुमार, मंत्री कैलाशचंद भट्ट, हरिमोहन वर्मा, कोषाध्यक्ष मोहनचंद पुनेठा,उमाकांत ध्यानी, प्रशांत शर्मा, सुरेश शर्मा, दिनेश बंसल, सत्यपाल, प्रमोद घिल्डियाल, हरीश गिरी आदि मौजूद रहे।

प्रतिबंध के बावजूद पुतला दहन देखने की जुगत में रहे लोग: प्रतिबंध के बावजूद बड़ी तादात में आसपास के लोग पुतला दहन कार्यक्रम देखने पहुंचे। हालांकि पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से काफी पहले ही रोक दिया। कार्यक्रम की एक झलक पाने को लोग भीमगोड़ा पुल पर भी जमे दिखे।

गली-मोहल्लों में बच्चों ने जलाया पुतला: गली मोहल्लों में भी बच्चों ने अहंकारी रावण का पुतला जलाया। सुभाष नगर, जमालपुर आदि स्थानों पर रावण के जलते पुतले को देख बच्चों में गजब का रोमांच दिखा। पटाखों की गूंज से भी बच्चे आनंदित दिखे।

तीर-धनुष, गदा, त्रिशूल की हुई बिक्री

कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के प्रवेश पर रोक के चलते तीर-धनुष, गदा, त्रिशूल आदि बेचने वाले मायूस दिखे। हालांकि चौक-चौराहों पर इसकी बिक्री होते दिखी। हालांकि बीते वर्षों के मुकाबले अपेक्षित बिक्री होते नहीं दिखी।

बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प

बहादराबाद: आदर्श ड्रामेटिक क्लब की ओर से विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी दिखे। रामलीला के संचालक पंडित विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार दशहरा कार्यक्रम केवल परंपरा बनाए रखने के लिए किया गया। मेला भी आयोजित नहीं हुआ। आयोजक कमेटी के प्रधान कृष्ण कुमार लल्ला,नीरज चौहान, पूर्व प्रधान बलसिंह चौहान, कुंवरदीप चौहान, धर्मेंद्र चौहान, अमित चौहान, प्रदीप कश्यप, मोनू भटनागर, अनिल चौहान, इरशाद, छोटा,देवेंद्र जायसवाल, संजय चौहान, प्रथम चौहान, रत्नेश यादव, सूरज चौहान आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.