Move to Jagran APP

दून-मुजफ्फरपुर में नो रूम, गोरखपुर में 250 से अधिक वेटिग

यदि आप अब दीपावली और छठ पर्व पर घर जाने की सोच रहे हैं तो आपको एक अदद कन्फर्म टिकट के लिए मायूस होना पड़ सकता है। बिहार और पूर्वी उप्र की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों में कन्फर्म टिकट के मारामारी है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 02:58 AM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 02:58 AM (IST)
दून-मुजफ्फरपुर में नो रूम, गोरखपुर में 250 से अधिक वेटिग

मनीष कुमार, हरिद्वार: यदि आप अब दीपावली और छठ पर्व पर घर जाने की सोच रहे हैं तो आपको एक अदद कन्फर्म टिकट के लिए मायूस होना पड़ सकता है। बिहार और पूर्वी उप्र की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों में कन्फर्म टिकट के मारामारी है। साप्ताहिक दून- मुजफ्फरपुर में जहां त्योहार के आसपास की तिथि में स्लीपर क्लास में नो रूम की स्थिति है वहीं सप्ताह में दो दिन संचालित होने वाली दून-गोरखपुर में 250 से अधिक की वेटिग चल रही है। दून-हावड़ा, उपासना, कुंभ में भी 200 से अधिक वेटिग चल रही है। रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहार स्पेशल ट्रेन संचालित किए जाने पर ही यात्रियों को राहत मिल सकती है। हालांकि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।

loksabha election banner

हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार के लोग रहते हैं, जो सिडकुल, बहादराबाद, भगवानपुर की औद्योगिक इकाईयों में काम करते हैं। प्रकाश पर्व दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ पर इनमें अधिकांश अपने घर जाते हैं। बिहार और पूर्वी उप्र की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां त्योहार के आसपास की तिथियों में अभी से फुल हो चुकी हैं। अधिकांश ट्रेनों में 200 से अधिक वेटिग चल रही है। प्रत्येक शनिवार को संचालित गाड़ी संख्या 05002 दून-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल में 30 अक्टूबर को नो रूम की स्थिति है। यानि इस गाड़ी में स्लीपर क्लास के टिकट की बिक्री रोक दी गयी है। वहीं सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को संचालित गाड़ी संख्या 05006 दून- गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल में दीपावली से दो रोज पहले दो नवंबर को 256 वेंटिग है। कमोबेश यही स्थिति हावड़ा रूट की ट्रेनों में भी है। 02370 दून- हावड़ा वाया पटना कुंभ एक्सप्रेस में एक और दो नवंबर को स्पीलर क्लास में 200 से अधिक वेटिग है। वहीं सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को देहरादून से हावड़ा वाया पटना संचालित उपासना एक्सप्रेस का भी कमोबेश यही हाल है। देहरादून से वाराणसी जंक्शन तक जाने वाली 04266 जनता एक्सप्रेस में भी त्योहार के नजदीक की तिथियों में 100 से 250 के बीच वेटिग है। कुछ प्रमुख ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति

गाड़ी संख्या : 05002

30 अक्टूबर: नो रूम (स्लीपर टिकट उपलब्ध नहीं)

06 नवंबर: नो रूम (स्लीपर टिकट उपलब्ध नहीं)

गाड़ी संख्या : 05006

2 नवंबर: वेटिग 256

4 नवंबर: वेंटिग 107

---------------------

गाड़ी संख्या: 02370

1नवंबर: वेटिग 206

2नवंबर: वेटिग 222

---------------------

गाड़ी संख्या: 02328

30अक्टूबर: वेटिग 228

03नवंबर : वेटिग 206

---------------------

गाड़ी संख्या: 04266

01 नवंबर: वेटिग 110

02 नवंबर: वेटिग 159

03नवंबर:वेटिग 222

----------------------

वर्जन

दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर ट्रेनों में वेटिग की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। परिस्थिति अनुरूप ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। अतिरिक्त ट्रेन चलाने को हेडक्वार्टर को लिखा जाएगा।

सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुरादाबाद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.