Aakash Madhwal : बीटेक करने के बाद की प्राइवेट नौकरी, आकाश ने 300 रुपये में तय किया Mumbai Indians टीम का सफर

रुड़की के ढंडेरा निवासी आकाश मधवाल ने इस मुकाम तक पहुंचने में काफी संघर्ष किया। आशा मधवाल बताती हैं कि उनके पति इंजीनियर सर्विसेज में इंजीनियर थे। वे अपने बेटों को इंजीनियर बनाना चाहते थे। पिता के इस सपने को पूरा करने के लिए आकाश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।