Move to Jagran APP

Weather Update Today: उत्तराखंड में ओलावृष्टि-अंधड़ से अभी राहत नहीं, आज भी मौसम खराब; पढ़ें अपडेट

Weather Update Today उत्तराखंड में बीते तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-ओलावृष्टि के साथ ही अंधड़ से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। शनिवार को निचले इलाकों में अंधड़ को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

By Vijay joshiEdited By: Nirmala BohraSat, 27 May 2023 11:44 AM (IST)
Weather Update Today: उत्तराखंड में ओलावृष्टि-अंधड़ से अभी राहत नहीं, आज भी मौसम खराब; पढ़ें अपडेट
Weather Update Today: शनिवार को भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि व बौछारें पड़ सकती हैं।

टीम जागरण, देहरादून: Weather Update Today: उत्तराखंड में बीते तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-ओलावृष्टि के साथ ही अंधड़ से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। शनिवार को देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे।

वहीं चमोली जिले के गोपेश्वर में चोपता-केदारनाथ हाईवे पर मंडल के पास पेड़ टूटने से हाईवे बाधित हो गया था। फायर सर्विस कर्मियों ने तत्काल घटना-स्थल पर पहुंचकर हाईवे पर गिरे पेड़ को काटकर हटाते हुए चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारु कराया।

हालांकि, शुक्रवार को ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और धूख खिली। लेकिन, ओलावृष्टि-अंधड़ से अभी राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि व बौछारें पड़ सकती हैं। निचले इलाकों में अंधड़ को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ से लेकर मैदान तक बीते कुछ दिनों से मौसम बदला

प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बीते कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है। चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर हल्का हिमपात और निचले क्षेत्रों में हुई वर्षा ने भीषण गर्मी से राहत दी है। ज्यादातर क्षेत्रों में पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस नीचे है। इसके अलावा कहीं-कहीं ओलावृष्टि व अंधड़ परेशानी का सबब बना रहा।

शुक्रवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा

बीते तीन दिन से दून में आंधी के कई दौर हो गए। जिनमें सार्वजनिक व निजी संपत्ति का भारी नुकसान भी हुआ। शुक्रवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में आमतौर पर मौसम शुष्क रहा। दिन में चटख धूप खिली, लेकिन शाम को आंशिक बादल मंडराने लगे।

आज पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम के करवट बदले रहने की आशंका है। शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। निचले क्षेत्रों में अंधड़-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। दून में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

  • शहर, अधिकतम, न्यूनतम
  • देहरादून, 32.6, 17.8
  • ऊधमसिंह नगर, 31.0, 19.4
  • मुक्तेश्वर, 20.4, 9.3
  • नई टिहरी, 21.9, 9.7