Vande Bharat Express: 29 मई से और आरामदायक होगा दून से दिल्ली का सफर, रूट और टाइमिंग की जानकारी लें यहां

Vande Bharat Express यह ट्रेन सुबह सात बजे दून से रवाना होकर महज चार घंटे 45 मिनट में नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में दून से जाने वालों को सुबह का नाश्ता मिलेगा और रात को दून लौटने वालों को रात्रि भोज की भी व्यवस्था है।