Vande Bharat Express: आठ घंटे में 29-30 मई के लिए पैक हुई ट्रेन, हफ्ते में छह दिन कराएगी दून से दिल्‍ली की सैर

Vande Bharat Express उद्घाटन के बाद आठ घंटों में ही 29 और 30 मई के लिए देहरादून से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह पैक हो गई। विदित हो कि देहरादून से दिल्ली का सफर चार घंटे 45 मिनट में पूरा करने वाली यह पहली ट्रेन है।