Move to Jagran APP

Vanantara Resort Murder : अचानक अनशनकारी हुए लापता, पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, 12 पर मुकदमा दर्ज

Vanantara Resort Murder वनंतरा रिसॉर्ट मामले में सीबीआइ जांच और वीआइपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर 52 दिन से ऋषिकेश में आंदोलन चल रहा है। शनिवार को युवा न्याय संघर्ष समिति के सदस्य चुपचाप मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए।

By Harish chandra tiwariEdited By: Nirmala BohraPublished: Sat, 03 Dec 2022 10:49 AM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2022 10:53 AM (IST)
Vanantara Resort Murder : अचानक अनशनकारी हुए लापता, पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, 12 पर मुकदमा दर्ज
Vanantara Resort Murder : 52 दिन से ऋषिकेश में आंदोलन चल रहा आंदोलन।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : Vanantara Resort Murder :  वनंतरा रिसार्ट में कार्यरत युवती की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर ऋषिकेश में अनशन पर बैठे कुछ लोग शनिवार को दून में मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए। अनशनकारियों ने यहां मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

loksabha election banner

इसकी भनक पुलिस व एलआइयू को लगी तो एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारी तत्काल मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और अनशनकारियों को जबरन उठाकर कैंट कोतवाली ले गए। देर शाम इस मामले में अनशनकारी जयेंद्र रमोला सहित 12 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

दो माह से धरना-प्रदर्शन और एक पखवाड़े से अनशन

वनंतरा प्रकरण की जांच सीबीआइ से कराने और यहां आने वाले वीआइपी के नाम का राजफाश करने की मांग को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति के सदस्य ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित मंडी तिराहे पर पिछले करीब दो माह से धरना-प्रदर्शन और एक पखवाड़े से अनशन कर रहे हैं।

शनिवार को यहां से 12 अनशनकारी अचानक लापता हो गए। इसकी जानकारी एलआइयू को मिली तो उनकी तलाश शुरू की गई। इस बीच अनशनकारी देहरादून में कैंट स्थित मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के बाहर सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। आवास में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

इस पर एसपी सिटी सरिता डोबाल के साथ सीओ सिटी बीएल शाह, कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत और एलआइयू की टीम मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारी सड़क से नहीं हटे तो पीएसी बुलाकर उन्हें जबरन बस में बिठाकर कैंट कोतवाली ले जाया गया।

अनशनकारी कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देर शाम सभी अनशनकारियों को छोड़ दिया गया। उनके विरुद्ध सड़क पर जाम लगाकर यातायात अवरुद्ध करने और हंगामा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

माता-पिता भी धरना दे चुके हैं

गौरतलब है कि वनंतरा रिसॉर्ट मामले में हरिद्वार रोड मंडी तिराहा के समीप युवा नया संघर्ष समिति की ओर से आंदोलन चलाया जा रहा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवनचंद्र कापड़ी सहित कई संगठन नेता यहां आकर आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। वनंतरा रिसॉर्ट महिला कर्मी के माता-पिता भी यहां आकर धरना दे चुके हैं।

तीन आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

वनन्तरा रिसार्ट की महिला कर्मचारी की हत्या के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल में बंद मुख्य आरोपित भाजपा से निष्कासित विनोद आर्या के पुत्र पुलकित आर्या समेत तीन आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामले में गिरफ्तार गैंग लीडर पुलकित आर्या निवासी स्वदेशी भवन आर्यनगर,ज्वालापुर हरिद्वार, गैग सदस्य अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता निवासी दयानन्द नगरी, ज्वालापुर, हरिद्वार, गैग सदस्य सौरभ भाष्कर पुत्र शक्ति भाष्कर, निवासी सूरजनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वनन्तरा रिसार्ट गंगा भोगपुर की महिला कर्मचारी की हत्या,यौन उत्पीड़न, आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में तीनों को पुलिस ने 22 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपित पुलकित के खिलाफ आपराधिक अतिचार के मामले में थाना बहादराबाद हरिद्वार में वर्ष 2009 में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में वर्ष 2016 में भी धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.