Vanantara Resort Case: नार्को के लिए नहीं मिला स्लाट, एक से तीन फरवरी तक होगा पुलकित का पालीग्राफ टेस्ट

Vanantara Resort Case वनंतरा रिसार्ट प्रकरण में मुख्य आरोपित पुलकित आर्य का पालीग्राफ टेस्ट एक से तीन फरवरी तक होगा। अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कि पुलकित आर्य के पालीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए स्लाट मिल गया है।