नई सरकार से उम्‍मीद : शिक्षा, रोजगार और खेल का एक पटल पर विकास चाहते हैं उत्‍तराखंड के युवा

देहरादून के युवा उत्‍तराखंड में बनने वाली नई सरकार से ऐसी नीतियां चाहते हैं जिसमें शिक्षा में गुणवत्ता हो और आमजन की जेब पर बोझ भी कम पड़े। विगत 14 फरवरी को उत्‍तराखंड में मतदान हुआ था और आगामी 10 मार्च को मतगणना होने वाली है।