Move to Jagran APP

उत्तराखंड: इस बार परेड ग्राउंड नहीं, यहां होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम; 100 व्यक्तियों को ही अनुमति

Independence day 2021 उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस बार परेड मैदान के बजाय पुलिस लाइन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केवल 100 व्यक्तियों को ही आने की अनुमति दी जाएगी।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Wed, 11 Aug 2021 01:38 PM (IST)Updated: Wed, 11 Aug 2021 01:38 PM (IST)
उत्तराखंड: इस बार परेड ग्राउंड नहीं, यहां होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम; 100 व्यक्तियों को ही अनुमति
इस बार परेड ग्राउंड नहीं, यहां होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Independence day 2021 उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस बार परेड मैदान के बजाय पुलिस लाइन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केवल 100 व्यक्तियों को ही आने की अनुमति होगी। कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं, खिलाड़ियों व प्रबुद्ध नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वालों का आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी होगा। केवल वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके व्यक्तियों को इससे छूट रहेगी। स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। सभी जिला मुख्यालयों व कार्यालयों में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

loksabha election banner

मुख्य सचिव डा एसएस संधु द्वारा इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि परेड मैदान में स्मार्ट सिटी का कार्य होने के कारण राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित होगा। यहां मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और कार्मिकों, खिलाड़ियों व प्रबुद्ध नागरिकों को सम्मानित करेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व राज्य आंदोलनकारियों को सभी जिलाधिकारी अपने प्रतिनिधियों के जरिये उनके आवास पर जाकर सम्मानित करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न सार्वजनिक भवनों में साफ-सफाई के साथ ही उन्हें प्रकाशमान किया जाएगा। जिलों में पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा। महत्वपूर्ण स्थलों, चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। एक हफ्ते पहले से ही शहीद स्थल, पार्क व स्मरणीय व्यक्तियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की जाएगी। टीवी, रेडियो, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। कोरोना के दृष्टिगत स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं।

नमामि गंगे व पेयजल योजनाओं मे गति लाने के निर्देश

मुख्य सचिव एसएस संधु ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल, सीवरेज प्रबंधन, सैनिटेशन, तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व निस्तारण से संबंधित कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए इनमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की गुणवत्ता बेहतर रखते हुए इन कार्यों को भी गति देने को कहा है। मंगलवार को मुख्य सचिव एसएस संधु ने पेयजल व जल संस्थान के अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन व नमामि गंगे परियोजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की अभी डीपीआर बनानी शेष है अथवा कार्य गतिमान हैं, उनकी समयसीमा निर्धारित करते हुए कार्यों को पूरा किया जाए।

पेयजल योजना की डीपीआर बनाते समय स्थानीय भौगोलिक स्थिति का ध्यान रखा जाए। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि जल का अधिकतम सदुपयोग हो। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाओं में तेजी लाई जाए। स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत बनाए गए शौचालयों में पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने दोनों विभागों को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में सचिव पेयजल नितेश कुमार झा, अपर सचिव नितिन भदौरिया, उदयराज सिंह, जल संस्थान के मुख्य प्रबंधक एसके शर्मा व अधिशासी अभियंता नमित रमोला समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर खनियारा में लहराया जाएगा तिरंगा, शहीदों को भी किया जाएगा नमन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.