उत्‍तराखंड : दो साल बाद पटरी पर लौटी व्‍यवस्‍था, आफलाइन होगी आइटीआइ छात्रों की प्रैक्टीकल परीक्षा

उत्‍तराखंड के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दो साल बाद आफलाइन माध्यम से प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सभी आइटीआइ में आठ मार्च से प्रयोगात्मक परीक्षाएं आफलाइन आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही यह परीक्षाएं दस मार्च तक चलेंगी।