उत्तराखंड: नौकरशाही के मकडज़ाल में कसमसाता सुशासन, इनकी हनक से मंत्री भी परेशान

उत्तराखंड 21 साल का हो चुका है लेकिन तब से आज तक सबसे ज्यादा चर्चा में अगर कोई मुद्दा रहा तो वह है नौकरशाही। छोटे राज्य में जिस नौकरशाही को सुशासन का पर्याय होना चाहिए था वह नजर नहीं आता।