Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड : मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने कसी कमर, भूस्खलन होते ही सड़क खोलने तुरंत पहुंचेगी जीपीएस युक्त जेसीबी

Uttarakhand Disaster Management प्रदेशभर में सभी मुख्य मार्गों पर भूस्खलन जोन चिन्हित करने के साथ ही इनके नजदीक जीपीएस युक्त जेसीबी मशीनें व अन्य उपकरण तैनात रहेंगे। जेसीबी समेत अन्य उपकरणों पर जीपीएस (ग्लोबल पोजिश्निंग सिस्टम) लगा होने से आपदा कंट्रोल रूम से निरंतर मानीटरिंग होती रहेगी।

By Nirmala BohraEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 11:25 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 11:25 AM (IST)
Uttarakhand Disaster Management : मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने कसी कमर

राज्य ब्यूरो, देहरादून : Uttarakhand Disaster Management : वर्षाकाल को देखते हुए उत्तराखंड में आपदा न्यूनीकरण के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने कमर कस ली है। प्रदेशभर में सभी मुख्य मार्गों पर भूस्खलन जोन चिन्हित करने के साथ ही इनके नजदीक जीपीएस युक्त जेसीबी मशीनें व अन्य उपकरण तैनात रहेंगे। ऐसे में भूस्खलन होते ही बंद सड़क खोलने के लिए जेसीबी तुरंत पहुंचेगी।

loksabha election banner

सचिवालय स्थित राज्य आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के सभागार में आपदा प्रबंधन में मीडिया की भूमिका विषय पर हुई कार्यशाला में यह जानकारी दी गई। बताया गया कि जेसीबी समेत अन्य उपकरणों पर जीपीएस (ग्लोबल पोजिश्निंग सिस्टम) लगा होने से आपदा कंट्रोल रूम से निरंतर मानीटरिंग होती रहेगी। साथ ही जेसीबी चालकों के मोबाइल नंबर भी कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहेंगे।

16 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण

कार्यशाला में जानकारी दी गई कि प्रदेश में आपदा के दौरान बचाव एवं राहत कार्याे के दृष्टिगत गांवों में 16 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आपात स्थिति में ये सभी बचाव एवं राहत कार्यों में जुटेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार की आपदा मित्र योजना में हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर जिलों में 298 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस योजना के अगले चरण में 1700 लोग प्रशिक्षित किए जाएंगे। राज्यभर में संवेदनशील 48 स्थानों पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की तैनाती की गई है।

250 गांवों में सेटेलाइट फोन

आपदा के दौरान संचार तंत्र को सशक्त करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। बताया गया कि दूरस्थ क्षेत्रों के 250 गांवों को सेटेलाइट फोन दिए जा चुके हैं। इसके अलावा 200 सेटेलाइट फोन तहसीलों व उप तहसीलों में उपलब्ध हैं। आपदा के दौरान इन फोन से सूचनाओं के आदान-प्रदान पर आने वाला खर्च सरकार वहन करती है।

गोचर व पिथौरागढ़ में तैनात रहेंगे हेलीकाप्टर

अपर सचिव आपदा प्रबंधन डा आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार भी मानसून सीजन में गोचर व पिथौरागढ़ में एक-एक हेलीकाप्टर की तैनाती रहेगी। इनका उपयोग आपदा के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं।

सुरकंडा में डाप्लर राडार का परीक्षण

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डा पीयूष रौतेला ने बताया कि मौसम की सटीक जानकारी के उद्देश्य से मुक्तेश्वर में डाप्लर राडार ने कार्य करना शुरू कर दिया है। सुरकंडा में इसका परीक्षण चल रहा है। उन्होंने बताया कि लैंसडौन में डाप्लर राडार के लिए भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही होनी है।

मीडिया व विभाग में समन्वय पर जोर

कार्यशाला में आपदा के दौरान मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए मीडिया व आपदा प्रबंधन विभाग में बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया। सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत सिन्हा ने कहा कि आपदा प्रबंधन में मीडिया की भूमिका को ज्यादा प्रभावी बनाया जाना चाहिए। अपर सचिव आपदा प्रबंधन डा आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि बेहतर समन्वय से सूचनाओं का सही ढंग से आदान-प्रदान हो सकता है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डा पीयूष रौतेला ने कहा कि आपदा से होने वाली क्षति को जनजागरूकता के माध्यम से न्यून किया जा सकता है। इसमें मीडिया सहयोगी की भूमिका निभा सकता है। कार्यशाला में सूचनाओं के तीव्र प्रेषण व मीडिया प्रबंधन, कर्तव्य निर्वहन में संवेदनशीलता, आपदा प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों के उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.