Move to Jagran APP

उत्तराखंड में प्रति एक लाख व्यक्ति पर 771 सक्रिय मामले, देश में सातवें स्थान पर राज्य

मैदान से लेकर पहाड़ तक अब मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिस कारण एक्टिव केस का बोझ भी लगातार बढ़ रहा है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में प्रति एक लाख व्यक्ति पर कोरोना के 771 सक्रिय मामले हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Fri, 14 May 2021 04:03 PM (IST)Updated: Fri, 14 May 2021 04:03 PM (IST)
उत्तराखंड में प्रति एक लाख व्यक्ति पर 771 सक्रिय मामले, देश में सातवें स्थान पर राज्य
उत्तराखंड में प्रति एक लाख व्यक्ति पर 771 सक्रिय मामले।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति भयावह होती जा रही है। मैदान से लेकर पहाड़ तक अब मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस कारण एक्टिव केस का बोझ भी लगातार बढ़ रहा है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में प्रति एक लाख व्यक्ति पर कोरोना के 771 सक्रिय मामले हैं। प्रति एक लाख व्यक्ति पर यह आंकड़ा उत्तर प्रदेश से सात गुना ज्यादा है। देश में उत्तराखंड का सातवां स्थान है, जबकि उत्तर भारत और हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड पहले स्थान पर है।

loksabha election banner

उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला पंद्रह मार्च को सामने आया था। तब से अब तक प्रदेश ने इस मोर्चे पर कई उतार चढ़ाव देखे हैं। साल की शुरुआत में आंकड़ों में आ रही गिरावट से न केवल सिस्टम बल्कि आम आदमी भी सुकून महसूस करने लगा था। पर कोरोना की दूसरी लहर ने अब कोहराम मचा रखा है। राज्य में पिछले आठ दिन से लगातार संक्रमण दर 20 फीसद से ऊपर है। जबकि नौ दिन से लगातार हर दिन सौ से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है। अब कम्यूनिटी फॉर सोशल डेवलपमेंट के आकलन से सामने आया है कि उत्तराखंड में जनसंख्या के लिहाज से सक्रिय मामलों का बोझ बहुत ज्यादा है।

संस्था के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि मैदान में तो फिर भी सरकारी के साथ निजी अस्पताल हैं, मगर जिन पहाड़ों की तरफ कोरोना अब पैर पसारता दिख रहा हैं, वहां संसाधनों का घोर अभाव है। सक्रिय मामले बढ़ने का सीधा मतलब है हेल्थ सिस्टम पर अत्याधिक दबाव व जनसंख्या के लिहाज से इंतजाम कम पडऩा। राजधानी के हालात देखें तो यहां ऑक्सीजन व आइसीयू बेड के लिए मरीज व तीमारदारों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहाड़ में हालात क्या होंगे।

देश में टॉप-10

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश-सक्रिय मामले (प्रति लाख)  

गोवा-2186

लक्षद्वीप-1600

केरल-1297

पुडुचेरी-1297

कर्नाटक-969

चंडीगढ़-775

उत्तराखंड-771

हिमाचल प्रदेश-573

लद्दाख- 516

दिल्ली-495

हिमालयी राज्यों की स्थिति

उत्तराखंड-771

हिमाचल प्रदेश-573

सिक्किम-478

मणिपुर-195

मिजोरम-185

नागालैंड-165

अरुणाचल-150

मेघालय-113

त्रिपुरा-100

उत्तर भारत में स्थिति

उत्तराखंड-771

हिमाचल प्रदेश-573

हरियाणा-421

पंजाब-289

उत्तर प्रदेश-103

यह भी पढ़ें- Uttarakhand COVID 19 Cases: उत्‍तराखंड में आज आए कोरोना के 7127 नए मामले, 122 मरीजों की हुई मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.