Move to Jagran APP

Corona In Uttarakhand : राज्‍य के सात जिलों में कोरोना शून्य, रविवार को देहरादून में मिले 20 मामले

Corona in Uttarakhand रविवार को राज्य में कोरोना के 30 नए मामले मिले हैं। 32 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर अब एक प्रतिशत से कम है। देहरादून में सबसे ज्यादा 20 लोग संक्रमित मिले हैं।

By Nirmala BohraEdited By: Published: Sun, 06 Mar 2022 07:22 PM (IST)Updated: Sun, 06 Mar 2022 07:22 PM (IST)
प्रदेशभर में कुल 30 नए मामले सामने आए।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की समाप्ति होती दिख रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के सात जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। प्रदेशभर में कुल 30 नए मामले सामने आए। इनमें से 20 व्यक्ति दून में संक्रमित पाए गए।

loksabha election banner

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरिद्वार में तीन, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में दो-दो, जबकि चंपावत में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। वहीं, 32 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए। प्रदेश में संक्रमण दर महज 0.52 फीसद रही और रिकवरी रेट बढ़कर 95.63 फीसद हो गया है। अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 535 रह गई है।

कोरोना के चलते टीकाकरण से छूटे बच्चों के लिए महाभियान आज

कोरोना के चलते टीकाकरण से छूटे शून्य से दो साल तक के बच्चों के लिए रुड़की मेंं सोमवार को महाभियान चलाया जाएगा। इसमें बच्चों को पेंटा, खसरा आदि के जरूरी टीके लगाए जाएंगे। सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत यह महाभियान चलाया जा रहा है।

कोरोना की प्रथम, द्वितीय और अब तीसरी लहर के कारण तमाम अभिभावक ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को कोरोना के डर से खसरा एवं पेंटा आदि के जरूरी टीके नहीं लगवाए हैं। टीकाकरण से छूटे इन बच्चों को जरूरी टीके लगाने के लिए मिशन इंद्रधनुष के साथ अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत विभाग ने टीकाकरण से छूटे बच्चों का पता लगाने के लिए सर्वे कराया था।

आंगनबाड़ी एवं आशा की ओर से यह सर्वे किया गया। सर्वे 23 फरवरी से पांच मार्च तक चला। अरबन हेल्थ आफिसर रामकेश गुप्ता ने बताया कि सर्वे में रुड़की क्षेत्र में जीरो से दो वर्ष तक की आयु वाले 80 बच्चे ऐसे मिले हैं, जिनको पेंटा एवं खसरा आदि का टीका नहीं लगा है। कोरोना के डर से अभिभावक बच्चों को टीका लगवाने के लिए केंद्र पर नहीं आए हैं। न ही इसकी कोई सूचना उन्होंने दी थी। इन सभी 80 बच्चों का सोमवार को टीकाकरण होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.