जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पांचवें दिन कोरोना के पांच हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में बीते 24 घंटे में 4759 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और सात व्यक्ति कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 38 हजार 124 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच का आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले दोगुने से कुछ ही कम रहा। जांच बढऩे के चलते संक्रमण दर भी 21.60 प्रतिशत से घटकर 12.48 प्रतिशत पर आ गई। बीते दिन कोरोना के 4964 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें शनिवार को हल्की गिरावट पाई गई। देहरादून के लिहाज से शनिवार का दिन भारी रहा और ओमिक्रोन की दस्तक के बाद सर्वाधिक 1802 नए मामले पाए गए।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते एक्टिव केस बढ़कर 28 हजार 907 हो गए हैं और रिकवरी रेट घटकर 88.76 प्रतिशत पर आ गया है। संक्रमण के साथ सर्वाधिक चिंता इस बात की है कि कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा कम नहीं हो पा रहा। रविवार को जिन सात व्यक्तियों के मौत की खबर आई, उनमें चार श्री महंत इंदिरेश अस्पताल व बाकी एक-एक व्यक्ति एम्स ऋषिकेश, हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट व राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में भर्ती थे।
जिला वार कोरोना के नए मामले
- देहरादून, 1802
- हरिद्वार, 607
- नैनीताल, 565
- ऊधमसिंह नगर, 395
- पौड़ी, 259
- चमोली, 243
- पिथौरागढ़, 176
- रुद्रप्रयाग, 159
- अल्मोड़ा, 143
- चंपावत, 112
- बागेश्वर, 120
- टिहरी, 108
- उत्तरकाशी, 70
छह दिन में 35 व्यक्तियों की मौत
पिछले छह दिनों से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत की खबर निरंतर सामने आ रही हैं। 16 जनवरी को किसी भी संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी, जबकि इसके बाद निरंतर मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है।
मौत की यह रही स्थिति
- 17 जनवरी, 04
- 18 जनवरी, 06
- 19 जनवरी, 06
- 20 जनवरी, 04
- 21 जनवरी, 08
- 22 जनवरी, 07
यह भी पढ़ें:-Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में आए कोरोना के 4964 नए मामले, आठ मरीजों की हुई मौत
a