UBSE 12th Result: दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने बढ़ाया मान, 12वीं में 92.60 अंक प्राप्त कर मेरिट में बनाई जगह

UBSE 12th Result नेहा ने 12वीं में 92.60 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड मेरिट में 24वीं जगह बनाई। एक कमरे में ही पूरा परिवार यानी नेहा का भाई माता पिता रहते हैं। पिता उमेश प्रजापति दिहाड़ी मजदूर हैं जबकि मालती देवी गृहणी हैं।