Move to Jagran APP

Uttarakhand Board Result 2023: सुशांत ने बिना ट्यूशन किया 10th टॉप, इस एक नियम से रोशन किया माता-पिता का नाम

Uttarakhand Board Result 2023 हाईस्‍कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में पहली रैंक लाने वाले सुशांत चंद्रवंशी ने बिना ट्यूशन के ही सफलता हासिल की है। उन्होंने ट्यूशन नहीं पढ़ा और स्कूल के शिक्षकों ने ही उन्हें पढ़ाया।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraFri, 26 May 2023 07:49 AM (IST)
Uttarakhand Board Result 2023: सुशांत ने बिना ट्यूशन किया 10th टॉप, इस एक नियम से रोशन किया माता-पिता का नाम
Uttarakhand Board Result 2023: हाईस्‍कूल में प्रदेश में पहली रैंक लाने वाले सुशांत ने बिना ट्यूशन सफलता हासिल की

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: Uttarakhand Board Result 2023: हाईस्‍कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में पहली रैंक लाने वाले सुशांत चंद्रवंशी ने बिना ट्यूशन के ही सफलता हासिल की है। सुशांत नियमित रूप से छह घंटे पढ़ाई करते थे और अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने शिक्षकों और माता - पिता को दिया। हाईस्‍कूल बोर्ड परीक्षा में कंडीसौड़ के भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने पहला स्थान हासिल किया।

नियमित छह घंटे पढ़ाई का नियम

सुशांत ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिये नियमित छह घंटे पढ़ाई का नियम बनाया था। उन्होंने ट्यूशन नहीं पढ़ा और स्कूल के शिक्षकों ने ही उन्हें पढ़ाया। सुशांत ने बताया कि नियमित रूप से सुबह पांच बजे वह जाग जाते थे और पढ़ाई करते थे। इसी तरह रात को 11 बजे तक उनका पढ़ने का नियम था।

सुशांत अब विज्ञान विषय लेकर वह इंटर की पढ़ाई करेंगे। सुशांत ने बताया कि इंटर के बाद साफ्टवेयर इंजीनियर बनने का उनका सपना है। इसके लिये वह तैयारी करेंगे। सुशांत ने बताया कि पढ़ाई के अलावा उन्हें दोस्तों के साथ घूमने का और बैडमिंटन-लूडो खेलने का शौक है।

सुंशात के पिता ध्रुव चंद्रवंशी की चिन्यालीसौड़ में फर्नीचर की दुकान है। ध्रुव मूलरूप से बिहार चंपारण के रहने वाले हैं और लेकिन पिछले बीस सालों से वह चिन्यालीसौड़ में ही व्यवसाय कर रहे हैं। सुशांत के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे को कभी जबरदस्ती पढ़ाई के लिये नहीं कहा। सुशांत खुद ही पढ़ता था। सुशांत की मां ललिता देवी गृहणी हैं। सुशांत की एक बड़ी बहन देहरादून से पॉलीटेक्निक कर रही हैं।

टॉपर की खान बना कंडीसौड़ का ये विद्या मंदिर

टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक का कंडीसौड़ स्थित भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर टॉपर बच्चों की खान साबित हो रहा है। लगातारइस विद्यालय से टॉपर बच्चे निकल रहे हैं। इस बार भी विद्यालय से चार बच्चों ने हाईस्कूल मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर से इस बार हाईस्कूल में चार छात्र टॉपर बने हैं।

इसी तरह वर्ष 2022 में विद्यालय से तीन छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई थी और वर्ष 2021 में भी विद्यालय के तीन छात्र मेरिट में आये थे। लगातार टॉपर छात्र- छात्रायें देकर विद्यालय टॉपर की खान बन गया है। लगातार टॉपर बच्चों के देने के लिये विद्यालय प्रबंधन भी खासी मेहनत करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि हम बोर्ड परीक्षा के लिये छात्र- छात्राओं से अलग से तैयारी करवाते हैं। इसके लिये हम दसवीं में पहले से ही टॉप टेन छात्र- छात्राओं को चयनित कर लेते हैं।

उसके बाद हम पूरे वर्ष उनकी बोर्ड परीक्षा की तरह ही परीक्षायें आयोजित करवाते हैं। पूरे वर्ष में पांच परीक्षायें हम करवाते हैं। इसमें बच्चों को पहले से ही बोर्ड परीक्षा का पैटर्न पता होता है और जो भी उनकी कमियां होती हैं वह दूर की जाती हैं। इससे बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं और लगातार मेरिट लिस्ट में बच्चे शामिल हो रहे हैं।

विद्यालय के शिक्षक दर्मियान सिंह रावत ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिये जो टॉप टेन छात्र- छात्रायें शामिल होते हैं उनकी कमियां दूर करने में सभी शिक्षक सहयोग करते हैं। कई बच्चों की राइटिंग सही नहीं थी, लेकिन सभी के प्रयास से उनकी राइटिंग सही की गई। इसी तरह छोटी - छोटी कमियों को दूर करने के बाद बच्चे बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं।