Uttarakhand Board Result 2023: सुशांत ने बिना ट्यूशन किया 10th टॉप, इस एक नियम से रोशन किया माता-पिता का नाम

Uttarakhand Board Result 2023 हाईस्‍कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में पहली रैंक लाने वाले सुशांत चंद्रवंशी ने बिना ट्यूशन के ही सफलता हासिल की है। उन्होंने ट्यूशन नहीं पढ़ा और स्कूल के शिक्षकों ने ही उन्हें पढ़ाया।