Move to Jagran APP

यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें, इस कारण रूट रहेगा डाइवर्ट

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौर पर बुधवार को दून पहुंच रहे हैं। पुलिस ने मंगलवार को जौलीग्रांट से राजभवन तक और बुधवार को राजभवन से एफआरआइ तक यातायात डाइवर्ट किया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 24 Apr 2018 12:58 PM (IST)Updated: Tue, 24 Apr 2018 10:00 PM (IST)
यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें, इस कारण रूट रहेगा डाइवर्ट
यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें, इस कारण रूट रहेगा डाइवर्ट

देहरादून, [जेएनएन]: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौर पर बुधवार को दून पहुंच रहे हैं। उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को जौलीग्रांट से राजभवन तक और बुधवार को राजभवन से एफआरआइ तक यातायात डाइवर्ट किया है। पुलिस ने लोगों को यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलने की सलाह दी है, जिससे उन्हें यातायात संबंधी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।  

loksabha election banner

 25 अप्रैल का ट्रैफिक प्लान (राजभवन से एफआरआइ तक)

-उपराष्ट्रपति के राजभवन से प्रस्थान करने से 10 मिनट पहले और बाद में वीवीआइपी रूट को जीरो जोन कर वाहनों का निम्न प्रकार से रोका,डाइवर्ट किया जाएगा। 

-विजय कॉलोनी पुल से कोई भी वाहन एनेक्सी तिराहे की ओर नही आएगा।

-सर्किट हाउस चौकी से कोई भी वाहन न्यू कैंट हाउस तथा सीएसडी कैंटीन तिराहे की ओर नही जाएंगे।

-दून स्कूल तिराहा व तेल भवन कट से कोई भी वाहन जीटीसी हेलीपेड की ओर नही जाएंगे।

- डाकरा बाजार गेट महिन्द्रा ग्राउंड से 200 मीटर पहले वाहनों को रोक दिया जाएगा।

- एमएच डाकरा कट से कोई भी वाहन सीएसडी कैंटीन तिराहे की ओर नही जाएंगे।

- टपकेश्वर मंदिर कट से कोई भी वाहन कैंट चौराहे की ओर नही जाएंगे।

- डाकरा बाजार गढ़ी कैंट सूरज टावर की ओर से कोई भी वाहन कैंट चौराहे की ओर नही जाएंगे।

- निंबूवाला रोड गुरुंग ट्रैडर्स से कोई भी वाहन कैंट चौराहे की ओर नही जाएंगे। 

- आंबेडकर स्टेडियम से कोई भी वाहन कौलागढ़ चौक की ओर नही जाएंगे।

- एफआरआइ पिछला गेट की ओर से कौलागढ़ की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। 

- बल्लूपुर फ्लाई ओवर से किशन नगर की ओर से कोई भी वाहन एफआरआइ की ओर नही जाएगा। 

- वाडिया इंस्टीट्यूट से वाहन बल्लूपुर की ओर नही जाएंगे।

- गुप्ता चौक बसंत विहार से कोई भी वाहन एफआरआइ की ओर नही जाएंगे।

- पंडितवाड़ी से कोई भी वाहन एफआरआइ की ओर नही जाएंगे।

ड्यूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त 

उपराष्ट्रपति के दौरे के लेकर लगाई गई पुलिस टीम को सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफ किया। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 

पुलिस लाइन में उपराष्ट्रपति कार्यक्रम की ब्रीफिंग करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना राम सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस टीम निर्धारित समय से तीन घंटा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी के संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर लें। ड्यूटी स्थल व उसके आस पास विशेष चेकिंग की जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी जाए। वीवीआइपी से मिलने वाले लोगों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं नामित व्यक्तियों को ही चेकिंग के बाद मिलने की अनुमति दी जाए।

आपराधिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर क ड़ी नजर रखे ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो। प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए सघन कांबिंग करा ले। पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र पुष्पक ज्योति और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने और बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को न छोड़ने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: कपाट खुलने के दिन केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा सप्ताह: हेलमेट व सीट बेल्ट हैं आपका सुरक्षा कवच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.