Move to Jagran APP

Top Dehradun News of the day, 25th November 2019: महाराष्‍ट्र प्रकरण पर रीता बहुगुणा जोशी ने शिवसेना को लिया आड़े हाथ, मजाकिया अंदाज में सीएम की तारीफ कर गए पूर्व सीएम हरीश रावत, दून रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से नहीं होगा ट्रेनों का संचालन, मंजूरी से पहले ही सीएनजी ऑटो परमिट की सौदेबाजी

देहरादून में चार खबरें चर्चा में रहीं। महाराष्‍ट्र प्रकरण पर रीता बहुगुणा जोशी ने शिवसेना को लिया आड़े हाथ मजाकिया अंदाज में सीएम की तारीफ कर गए पूर्व सीएम हरीश रावत।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 25 Nov 2019 07:25 PM (IST)Updated: Mon, 25 Nov 2019 07:25 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 25th November 2019: महाराष्‍ट्र प्रकरण पर रीता बहुगुणा जोशी ने शिवसेना को लिया आड़े हाथ, मजाकिया अंदाज में सीएम की तारीफ कर गए पूर्व सीएम हरीश रावत, दून रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से नहीं होगा ट्रेनों का संचालन, मंजूरी से पहले ही सीएनजी ऑटो परमिट की सौदेबाजी
Top Dehradun News of the day, 25th November 2019: महाराष्‍ट्र प्रकरण पर रीता बहुगुणा जोशी ने शिवसेना को लिया आड़े हाथ, मजाकिया अंदाज में सीएम की तारीफ कर गए पूर्व सीएम हरीश रावत, दून रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से नहीं होगा ट्रेनों का संचालन, मंजूरी से पहले ही सीएनजी ऑटो परमिट की सौदेबाजी

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में सोमवार को तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अब तक के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने शिवसेना को आड़े हाथ लिया। वहीं, उत्तराखंड जाट महासभा के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूरे रंग में दिखे। उन्होंने मजाकिया लहजे में मुख्यमंत्री पर तंज भी कसे और उनकी तारीफ भी कर डाली। इसके साथ ही देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने के बाद एक नंबर प्लेटफार्म से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। इधर, दून शहर में सीएनजी ऑटो के परमिटों पर भले ही अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन धंधेबाजों ने इन वाहनों के परमिट को लेकर सौदेबाजी शुरू कर दी है।

loksabha election banner

महाराष्‍ट्र प्रकरण पर रीता बहुगुणा जोशी ने शिवसेना को लिया आड़े हाथ

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अब तक के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने शिवसेना को आड़े हाथ लिया। उन्होंने शिवसेना पर जनता से धोखा करने का आरोप लगाया है। यही नहीं उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले अजीत पंवार पर भ्रष्टाचार के आरोपों का भी उन्होंने एक तरह से बचाव किया। 

मजाकिया अंदाज में सीएम की तारीफ कर गए पूर्व सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड जाट महासभा के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूरे रंग में दिखे। उन्होंने मजाकिया लहजे में मुख्यमंत्री पर तंज भी कसे और उनकी तारीफ भी कर डाली। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम दोनों 'रावत' जाट जैसे कड़क हैं, लेकिन अंतर सिर्फ इतना है कि मेरा नाम छह अक्षरों का है और मुख्यमंत्री का नाम साढ़े नौ अक्षरों का है। इसलिए वह ज्यादा कड़क हैं। हरीश रावत यहीं नहीं रुके उन्होंने हंसते हुए कहा कि त्रिवेंद्र जी चुप रहते हुए लोगों को 'गड्डी' कर देने में माहिर हैं। मुख्यमंत्री के साथ मंचासीन विधायक विनोद चमोली की ओर इशारा करते हुए हरीश रावत ने कहा कि चमोली जी इसकी गणना करने में माहिर हैं। 

दून रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से नहीं होगा ट्रेनों का संचालन

देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने के बाद एक नंबर प्लेटफार्म से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। रिमॉडलिंग कार्य के बाद प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने के साथ ही उनके नंबर बदल जाएंगे। पुराने एक नंबर प्लेटफार्म को ट्रेन के कोचों को खड़ा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। विदित हो कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते तीन माह के लिए ट्रेनों का संचालन बंद है। सात फरवरी के बाद दोबारा ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। इस अंतराल में प्लेटफार्म की संख्या तो बढ़ेगी ही, साथ में उनकी नंबरिंग भी बदल जाएगी।

मंजूरी से पहले ही सीएनजी ऑटो परमिट की सौदेबाजी

दून शहर में सीएनजी ऑटो के परमिटों पर भले ही अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन धंधेबाजों ने इन वाहनों के परमिट को लेकर सौदेबाजी शुरू कर दी है। यही नहीं शोरूमों में बाकायदा नए ऑटो की कोटेशन के साथ सीएनजी परमिट की रकम भी जोड़कर कुल कीमत बताई जा रही। हैरतअंगेज यह है कि सीएनजी परमिट के नाम पर कोटेशन में जो धनराशि उल्लेख की जा रही, वह सरकारी दरों की तुलना में करीब 100 गुना अधिक है। शिकायत मिलने पर परिवहन मंत्रालय ने मामले में जांच बैठा दी है। आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि बंसल ऑटोमोटिव शोरूम शिमला बाइपास रोड पर परमिट बेचे जाने की शिकायत मिली है। नोटिस भेजकर संचालक से जवाब मांगा गया है।

यह भी पढ़ें:  Top Dehradun News of the day, 23rd November 2019: भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड में भी साबित कर चुके हैं सियासी हुनर, देवेंद्र फडणवीस को सीएम ने बधाई, रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.