Move to Jagran APP

Top Dehradun News of the day, 18th August 2019: उत्तराखंड में बारिश का कहर, शहीद को दी अंतिम विदाई, पांच माह के बच्चे की हुई रोबोटिक सर्जरी

सूबे में बारिश से पांच लोंगों की मौत हो गई वहीं शहीद हुए संदीप थापा हजारों लोगों ने अंतिम विदाई दी। तीसरी एम्स ऋषिकेश में पांच माह के बच्चे की रोबोटिक सर्जरी की गई।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 18 Aug 2019 08:46 PM (IST)Updated: Sun, 18 Aug 2019 08:46 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 18th August 2019: उत्तराखंड में बारिश का कहर, शहीद को दी अंतिम विदाई, पांच माह के बच्चे की हुई रोबोटिक सर्जरी
Top Dehradun News of the day, 18th August 2019: उत्तराखंड में बारिश का कहर, शहीद को दी अंतिम विदाई, पांच माह के बच्चे की हुई रोबोटिक सर्जरी

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में तीन प्रमुख खबरें चर्चा में रहीं। पहली, सूबे में बारिश कहर बनकर टूटी। अलग-अलग आपदा में पांच लोंगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग लापता हैं।  दूसरी, पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए संदीप थापा को रविवार को पौड़वाला राजावाला में हजारों लोगों ने भारत माता की जय के नारों के बीच अंतिम विदाई दी। तीसरी, एम्स में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की टीम ने पांच माह के बच्चे के गुर्दे की नली में रुकावट की रोबोटिक सर्जरी में सफलता प्राप्त की है।

loksabha election banner

उत्तराखंड में कहर बनाकर टूटी बारिश

उत्तराखंड में गुजरे 24 घंटों के अंतराल में बादल फटने, नदी नालों के उफान और भूस्खलन की घटनाओं में जानमाल का नुकसान हुआ है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 15 लोग नालों के उफान और मलबे के साथ बह गए, जबकि एक ही परिवार के आठ सदस्य मकान के मलबे में जिंदा दफन हो गए। उफान में बहे मलबे में दबे लोगों में से दो महिलाओं, एक पुरुष और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया, अन्य 19 अभी लापता हैं।

शहीद संदीप थापा को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई

राजौरी के नौशेरा सैक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए संदीप थापा को रविवार को पौड़वाला राजावाला में हजारों लोगों ने भारत माता की जय के नारों के बीच अंतिम विदाई दी। जब रोते बिलखते परिजनों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए तो सबकी आंखें नम हो गयी। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजावाला आकर शहीद को सलामी देकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा सीमा की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले युवा संदीप के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। अंतिम विदाई के समय क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों समेत आसपास के गांव शहरों से आए हजारों लोग मौजूद रहे। उधर शहीद के सम्मान में सेलाकुई व्यापार मंडल के आहवान पर बाजार बंद रखा गया।

पांच माह के बच्चे की गुर्दे की नली की हुई रोबोटिक सर्जरी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की टीम ने पांच माह के बच्चे के गुर्दे की नली में रुकावट की रोबोटिक सर्जरी में सफलता प्राप्त की है। रविवार को बाल शल्य चिकित्सा विभाग के डा. रजत पिपलानी ने बताया कि रुड़की निवासी परिजन पांच माह के बच्चे के पेट के बाईं तरफ सूजन व बुखार की समस्या को लेकर ऋषिकेश एम्स पहुंचे, जहां बाल शल्य चिकित्सा विभाग ने बच्चे की संपूर्ण जांच कराई। जांच के बाद बच्चे के पेट के बाईं तरफ गुर्दे में अत्यधिक सूजन पाई गई। जो कि पेल्वियूरेटिक ऑब्सट्रकसन पीयूजेओ नामक बीमारी के कारण बनी थी। जिससे किडनी में पेशाब रुकने के कारण सूजन आ जाती है और कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड में कहर बनाकर टूटी बारिश, चार जिंदा दफन; केदारनाथ पैदल यात्रा रोकी

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में आपदा का दंश: 58 दिन, 32 मौतें और 38 घायल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.