Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में आने वाले तीन महीनों में हजारों बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

उत्‍तराखंड में आने तीन महीने में हजारों बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है। उत्तराखंड में समूह ग की 5000 पदों पर भर्ती होंगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास करीब साढ़े तीन हजार पदों पर भर्ती परीक्षा के प्रस्ताव मिले हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Wed, 25 Aug 2021 04:38 PM (IST)Updated: Wed, 25 Aug 2021 08:38 PM (IST)
उत्‍तराखंड में आने वाले तीन महीनों में हजारों बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
आने वाले तीन महीनों में उत्तराखंड में समूह ग की 5000 पदों पर युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए बहुत बड़ी खबर है। आने वाले तीन महीनों में उत्तराखंड में समूह ग की 5000 पदों पर युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। इतना ही नही कोरोनाकाल में बर्बाद हुई एक साल की भरपाई भी सरकार अधिकतम आयु सीमा में छूट देकर कर रही है।

loksabha election banner

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास वर्तमान में करीब 3500 पदों पर भर्ती परीक्षा के प्रस्ताव मिल चुके हैं। जिनमें 894 वन आरक्षी, 164 चालक, 230 उद्यान विभाग के पद हैं। इसके अलावा पटवारी व लेखपाल के 525 पदों के लिए पहलेही एक लाख, 43 हजार, 834 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर लिए है। सहायक अध्यापक के 1432 पदों पर परीक्षा हो चुकी है।

अक्टूबर तक रिजल्ट आने की उम्मीद है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली ही केबिनेट बैठक में आने वाले समय में 22 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की है। उसी के तहत अभी तक करीब 3500 पदों पर भर्ती परीक्षा हो चुकी है। आने वाले दो माह में पांच विभागों की करीब 3000 रिक्तियों की भी भर्ती परीक्षा होगी। इसके बाद सितंबर अक्टूबर में भी करीब चार हजार पदों के अधियाचन मिलने की उम्मीद है। आयोग आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षा आयोजित करवा रहा है। सभी परीक्षाओं के आवेदन आनलाइन माध्यम से ही भरे जा रहे है।

प्रदेशभर के युवक-युवतियों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। आयोग की वैबसाइट www.sssc.uk.in पर कोई भी अभ्यर्थी सेवा शर्त परी कर आवेदन पत्र भर सकता है। आयोग के सचिव ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थी तो आसानी से आवेदन कर सकते हैं उनके पास साइबर कैफे व इंटेननेट की सुविधा 24 घंटे होती हैं लेकिन दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों के युवाओं को आनलाइन फार्म भरने में दिक्कतें आती हैं। इसके समाधान के लिए सरकार ने सन्धि सामुदायिक केंद्र पर आनलाइन भर्ती परीक्षा फार्म भरने की सुविधा दी है। भर्ती परीक्षा फार्म भरने से पहले ओटीआर भरना अति आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कालेजों में मिलेगा 17 हजार स्टाइपेंड, संशोधित आदेश जारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.