Susheel Bonthiyaal: बॉलीवुड में चमका उत्‍तराखंड का एक और 'हीरा', अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सेल्फी' से छाया

Susheel Bonthiyaal अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म सेल्फी में अपने शानदार रोल के बूते उत्तराखंड के सुशील बौंठियाल बड़े परदे पर छा गए हैं। उनकी आने वाली फिल्म कागज-2 के अलावा वेबसीरीज एके-47 व तिवारी भी जल्द रीलीज होंगी।