Move to Jagran APP

छात्रों ने बनार्इ मंडुए की यह डिश, लंबार्इ जानकर रह जाएंगे हैरान

राजधानी देहरादून के आइएचएम में छात्रों ने 53.75 फीट लंबा मंडुआ काठीरोल तैयार किया। जिसका अनावरण कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया।

By raksha.panthariEdited By: Published: Wed, 18 Oct 2017 03:37 PM (IST)Updated: Wed, 18 Oct 2017 06:13 PM (IST)
छात्रों ने बनार्इ मंडुए की यह डिश, लंबार्इ जानकर रह जाएंगे हैरान

देहरादून, [जेएनएन]: औषधीय गुणों से परिपूर्ण मंडुआ और अन्य खाद्य पदार्थों को मिलाकर छात्रों ने ऐसी डिश तैयार की, जिसकी लंबार्इ देखकर हर कोर्इ हैरान हो गया। इस काठीरोल का अनावरण पर्यटन मंत्री ने किया।  

loksabha election banner

अंतर्राष्ट्रीय खाद्य दिवस पर आइएचएम संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षकों और छात्रों ने 53.75 फीट लंबा मंडुआ काठीरोल तैयार किया। संस्थान में मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मंडुआ काठीरोल का अनावरण किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने संस्थान के हर्बल गार्डन में बेल एवं ऑल स्पाईसेस पौधे लगाए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि उक्त मंडुआ काठीरोल को तैयार करने का काम 15 अक्टूबर को शुरू किया गया था। इसे बनाने में 14 घंटे लगे। 

इसमें आठ किलो मंडुआ, चार किलोग्राम मैदा, दो किलो मक्की का आटा, पांच किलो तारकोल, पांच किलो गहत की दाल, पांच किलो काला भट्ट, आठ किलो अरबी, पांच किलो नालबड़ी, 15 किलो कद्दू, 15 किलो आलू, आठ किलो सेब, पांच किलो पालक, चार किलो मूली, चार किलो मैदे से बनी नूडलस, दो किलो हरब एवं स्पाईसस का उपयोग किया गया। इस मौके पर सचिव पर्यटन आर मीनाक्षी सुंदरम, नरेंद्र सिंह, मनु कोचर, जेडब्ल्यू मैरियट, डॉ. विनय राणा, संस्थान के प्रधानाचार्य जयदीप खन्ना, पुलकित भाम्भी, मनीष भारती, उदय चमियाल, विवेक कुमार, संजीव परमार, ज्ञानेंद्र कुमार, हिमांशु, संजय कुमार आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में लहराएगा उत्तराखंड का सबसे ऊंचा झंडा

यह भी पढ़ें: इस स्कूल में एक नहीं, बल्कि दो हजार बापू हैं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.