Move to Jagran APP

SSP Dehradun दलीप सिंह कुंवर ने बड़े स्तर पर किए थाना व चौकी प्रभारियों के तबादले, यहां देखें सूची

Transfer in Uttarakhand Police वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बड़े स्तर पर थाना व चौकी प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। जिसके तहत पुलिस लाइन व एसएसपी कार्यालय में तैनात निरीक्षक व उप निरीक्षकों को मैदान में उतारा गया है।

By Nirmala BohraEdited By: Published: Fri, 12 Aug 2022 09:30 AM (IST)Updated: Fri, 12 Aug 2022 09:30 AM (IST)
Transfer in Uttarakhand Police : थाना व चौकी प्रभारियों के तबादले। फाइल

जागरण संवाददाता, देहरादून:  Transfer in Uttarakhand Police :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने शुक्रवार को 12 निरीक्षकों व 17 दारोगाओं के तबादले किए हैं। पांच निरीक्षकों को कोतवाली से हटाकर उनकी जगह नई तैनाती की है। लंबे समय से जमे कुछ थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को भी हटाया गया है।

loksabha election banner

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार, इंस्पेक्टर कैंट कोतवाली शंकर सिंह बिष्ट को विकासनगर कोतवाली की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, एसआइएस शाखा प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत को कैंट कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव को एसआइएस शाखा प्रभारी बनाया गया है। जबिक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी को पटेलनगर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।

विकासनगर कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शाह को पुलिस कार्यालय में तैनात किया गया है, जबकि पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राजेश शाह को डोईवाला कोतवाली निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। डोईवाला कोतवाली निरीक्षक की जिम्मेदारी संभार रहे मनोज मनवाल को सीनियर सिटीजन सेल का प्रभारी तैनात किया गया है। मनोज मनवाल को कुछ समय पहले ही डोईवाला कोतवाली का प्रभार मिला था।

पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को नेहरू कालोनी थाना निरीक्षक बनाया गया है। नेहरू कालोनी थाना निरीक्षक की जिम्मेदारी देख रहे प्रदीप चौहान को पुलिस कार्यालय भेजा गया है। उनका तबादला पहले ही सीबीसीआइडी में हो चुका है।

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा को पुलिस कार्यालय में डीसीसी का प्रभारी बनाया गया है। डीसीसी प्रभारी रहे दिगपाल कोहली को मसूरी कोतवाली निरीक्षक बनाया गया है। सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी होशियार सिंह पंखोली को वसंत विहार थाना का प्रभार मिला है। वसंत विहार थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे विनोद राणा को पुलिस कार्यालय भेजा गया है।

चौकी इंचार्ज भी किए इधर से उधर

एसआइ नवीन जुराल को पुलिस लाइन से एसएसआइ कोतवाली पटेलनगर, लोकेंद्र बहुगुणा को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी आइएसबीटी, बलदीप सिंह को पुलिस लाइन से एसएसआइ रायपुर, सुभाष जखमोला को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धारा शहर कोतवाली नियुक्त किया गया है।

पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी, नरेंद्र पुरी को चौकी प्रभारी हाथीबड़कला से चौकी प्रभारी नयागांव, मयंक तिवारी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सर्किट हाउस तैनात किया गया है।

वैभव गुप्ता को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, विनय शर्मा को कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी करनपुर, हर्ष अरोड़ा को पटेलनगर कोतवाली से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, संदीप रावत को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कुल्हाल, अमित को चौकी प्रभारी कुल्हाल से कोतवाली ऋषिकेश, आशीष रावत को एसएसआइ रायपुर से शहर कोतवाली, मिथुन को चौकी प्रभारी धारा से कोतवाली पटेलनगर, विनेश कुमार चौकी प्रभारी मयूर विहार से कोतवाली ऋषिकेश और गिरीश चंद को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मयूर विहार तैनात किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.