Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rishikesh : नीलकंठ मार्ग पर वाहन दुर्घटना में तीन की मौत, नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहे थे एक ही परिवार के 13 लोग

घायलों को 108 आपात सेवा तथा निजी वाहनों से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दिव्यांश (06 वर्ष) तथा पुत्री दिप्ती (04 वर्ष) पुत्र व पुत्री सुरेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिवार में कोहराम मच गया।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sun, 19 Mar 2023 07:47 PM (IST)
Hero Image
Rishikesh : नीलकंठ मार्ग पर वाहन दुर्घटना में तीन की मौत, दस घायल

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : लक्ष्मणझूला नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपीलकोटी के समीप एक जायलो कार गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में तीन बच्चों सहित तीन की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं। घायलों का उपचार ऋषिकेश एम्स तथा ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो रुद्रपुर व धमोरा से नीलकंठ दर्शन के लिए आए थे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्तूरी वाटिका कालोनी रुद्रपुर, किच्छा उधमसिंह नगर निवासी सुरेश कुमार अपने भाई धमोरा रामपुर उत्तरप्रदेश निवासी अमित निवासी तथा अपने ससुराल पक्ष के परिवार को लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए आया था। यह सभी लोग रुद्रपुर व धमोरा से दो अलग-अलग वाहनों से हरिद्वार पहुंचे।

हरिद्वार से सभी 13 लोग एक ही जायलो कार से नीलकंठ के लिए रवाना हुए थे। लक्ष्मणझूला नीलकंठ मार्ग पर रविवार सायं करीब चार बजे पीपीलकोटी से दो किमी एक मोड़ पर उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण, पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से खाई में रेस्क्यू कर सभी घायलों सुरेश कुमार (35 वर्ष) पुत्र चैनसुख, उसकी पत्नी पुष्पा देवी (30 वर्ष) पुत्र दिव्यांश (06 वर्ष) तथा पुत्री दिप्ती (04 वर्ष), अमित (36 वर्ष) पुत्र चैनसुख, अमित की पत्नी उषा (35 वर्ष), पुत्र हर्ष (08 वर्ष) व पुत्री तन्नू (14 वर्ष), सोमपाल राठौर (55 वर्ष), चमोली देवी (50 वर्ष) पत्नी सोमपाल व उनकी पुत्री कमलेश (20 वर्ष), प्रियंका (15 वर्ष) पुत्री बिशंबर दयाल व विनय कुमार (19 वर्ष) पुत्र बिशंबर दयाल को को खाई बाहर निकाला गया।

घायलों को 108 आपात सेवा तथा निजी वाहनों से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दिव्यांश (06 वर्ष) तथा पुत्री दिप्ती (04 वर्ष) पुत्र व पुत्री सुरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अमित, अमित की पत्नी उषा, पुत्र हर्ष व पुत्री तन्नू की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया।

वहीं सोमवाल राठौर व उनकी पुत्री कमलेश को वन विभाग के वाहन से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां कमलेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला विनोद गुसाईं ने बताया कि एम्स में भर्ती दो घायलों की स्थिति भी अभी गंभीर बनी हुई है।