जागरण संवाददाता, देहरादून: चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत महानिदेशक समेत पांच व्यक्तियों के बैंक खाते से साइबर ठगों ने लाखों रुपये उड़ा दिए। पहले मामले में सेवानिवृत्त महानिदेशक चिकित्सा डा. रमेश चंद्र आर्य निवासी डालनवाला को 14 नवंबर को एक फोन आया और व्यक्ति ने कहा कि जियो फोन की केवाइसी होनी है। इसी दौरान दूसरे नंबर पर फोन आया और व्यक्ति ने लिंक भेजकर एनी डेस्क नाम की अप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। जिसे डाउनलोड करते ही उनके खाते से एक लाख 28 हजार रुपये निकल गए। कोतवाली डालनवाला की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दूसरे मामला भी कोतवाली डालनवाला का है। अश्वनी आर्य निवासी हाथीबड़कला को सात नवंबर को एक फोन आया। जिसमें फोन पे से 1997 रुपये रिडीम करने के लिए कहा गया। अश्वनी आर्य ने गूगल पे आइडी से रिडीम करना चाहा, लेकिन उनके खाते से 1997 रुपये कट गए। इस पर गूगल पर एसबीआइ का कस्टमर केयर नंबर ढूंढा और फोन किया। व्यक्ति ने खुद को एसबीआइ का कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए खाता संबंधी जानकारी हासिल की और 60637 रुपये निकाल लिए।

साइबर ठगी के तीसरे मामले में संजीव कुमार सिंघल निवासी गंगोत्री विहार के फाइबर नेट पर एक चैनल नहीं चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने जस्ट डायल से नंबर लेकर कस्टमर केयर पर फोन किया। व्यक्ति ने अपना नाम विनय बताया और कहा कि आपकी पेमेंट ब्लाक है और डिटेल बताने को कहा। इसके बाद व्यक्ति ने एक लिंक भेजा, जिसे खोलते ही संजीव कुमार के खाते से 82891 रुपये कट गए। थाना रायपुर की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।

यह भी पढ़ें- पूर्व सैनिक ने पत्नी को दो गोलियां मार उतारा मौत के घाट, फिर खुद की भी ली जान; पड़ोसियों ने सोचा फोड़े जा रहे पटाखे

एजेंसी दिलाने के नाम पर की ठगी

भारत गैस की एजेंसी दिलाने के नाम पर शातिर ने 4,13,500 रुपये ठग लिए। अमित चौहान निवासी आमवाला गैस एजेंसी लेने के इच्छुक थे। उन्होंने एजेंसी के लिए आनलाइन आवेदन किया। उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने खाता नंबर भेजकर एजेंसी के लिए आनलाइन फीस जमा करवाने के लिए कहा। अलग-अलग तिथियों को उन्होंने 4,13,500 रुपये जमा करवा दिए। जब और धनराशि भेजने को कहा गया तब उन्हें ठगी होने का पता चला। थाना रायपुर की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ओएलएक्स पर विज्ञापन देना पड़ा भारी

सोफा बेचने के लिए एक महिला को ओएलएक्स पर विज्ञापन देना भारी पड़ गया। ठग ने उनसे 58500 रुपये हड़प लिए। खलिंगा कालोनी नथुवावाला निवासी हर्षबर्धन की पत्नी ने सोफा बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। 14 नवंबर को विजेंद्र कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया और सोफा खरीदने के लिए हामी भरी। शातिर ने पेमेंट करने के नाम पर गूगल पे नंबर मांगा और ठगी कर दी। थाना रायपुर की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- ज्यादा पैसा कमाने के लालच में नशा तस्कर बन गई उत्तरकाशी की दो बहनें, दून में कुरियर से करती थी सप्लाई