Move to Jagran APP

समावेशी विचार से तरक्की को आगे आएं

उत्तराखंड में 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजधानी स्थित परेड मैदान में मुख्य समारोह स्थल पर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुख, समृद्धि की कामना करते हुए समावेशी विचार के साथ तरक्की के लिए आगे आने का आह्वान किया। समारोह में पुलिस, प्रशासनिक सेवा, सेना आदि के अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Jan 2019 08:21 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2019 08:21 PM (IST)
समावेशी विचार से तरक्की को आगे आएं
समावेशी विचार से तरक्की को आगे आएं

जागरण संवाददाता, देहरादून:

loksabha election banner

उत्तराखंड में 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजधानी स्थित परेड मैदान में मुख्य समारोह स्थल पर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुख, समृद्धि की कामना करते हुए समावेशी विचार के साथ तरक्की के लिए आगे आने का आह्वान किया। समारोह में पुलिस, प्रशासनिक सेवा, सेना आदि के अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इधर, समारोह में सेना, आइटीबीपी, एसएसबी, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, के जवानों सहित एनसीसी, घुड़सवार पुलिस दस्ते ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। साथ ही विभिन्न विभागों की झाकिया भी प्रदर्शित की गई।

राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने सुबह राजभवन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान राजभवन में बागवानी करने वाले 44 कार्मिकों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। बाद में परेड ग्राउंड स्थित मुख्य समारोह स्थल पर राज्यपाल मौर्य ने पुलिस कर्मियों, प्रशासनिक कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। समारोह स्थल पर सांस्कृतिक दलों ने छोलिया, गढ़वाली छपेली, जौनसारी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा राज्यपाल ने रेडक्रास सोसायटी के रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया। इधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुबह मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के विधि निर्माताओं का पूर्ण स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। भारत विकास परिषद के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को याद किया। इसके अलावा भाजपा मुख्यालय, आइआरडीटी प्रेक्षा गृह में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन में भी शामिल हुए। इस मौके पर अलग-अलग स्थानों पर हुए कार्यक्रम में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल के रतूड़ी, राज्यपाल के सचिव आरके सुधांशु सूचना महानिदेशक दीपेंद्र चौधरी, समेत अन्य मौजूद रहे। ये झांकी रही आकर्षण का केंद्र

परेड ग्राउंड में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की रिस्पना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, हरित और स्मार्ट देहरादून की झाकी, एसडीआरएफ की आपदा राहत की झाकी, पर्यटन व संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग, सूक्ष्म, लघु उद्यम, स्वास्थ्य विभागों की झाकी आकर्षण का केंद्र रहीं।

स्क ल और संस्थानों में मनाया गया गणतंत्र दिवस

आ एनजीसी में भी गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान सीएमडी शशिशंकर ने प्लान 2030 पर प्रकाश डाला। भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने गणतंत्र दिवस पर अनुसंधान कार्यो की जानकारी दी। वन अनुसंधान संस्थान में निदेशक एएस रावत ने कर्मचारी और अधिकारियों को सम्मानित किया। संस्कार भारती, उत्तराखंड पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन, भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, विल फील्ड स्कूल, राष्ट्रीय एकता परिषद, मित्र मंडल, बसपा, कॉन्सटेंशिया विद्यालय, दून सरला अकादमी, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन, टीआइएस संस्थान, डब्ल्यूआइएसी इंडिया, ग्राफिक एरा, एसजीआरआर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय आइएमए, ओलंपस हाई, केवि हाथीबड़कला, सेंट पैट्रिक, संगम पब्लिक स्कूल समेत अन्य में गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए।

पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

अग्निशमन अधिकारियों में माणिक लाल शर्मा व हरीश गिरी, डीएसपी वीरेंद्र सिंह रावत, प्रकाशचंद्र देवली, धन सिंह तोमर, महेश चंद्र, निरीक्षक रमेश कुमार पाल, प्लाटून कमांडर राजेंद्र सिंह नेगी, विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, अपर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, निरीक्षक एसडीआरएफ संजय उप्रेती, उपनिरीक्षक सतीश शर्मा, मनोज सिंह रावत, लीडिंग फायरमैन रवि चौहान, रोशन कोठारी, आरक्षी वीरेंद्र प्रसाद काला, सूर्यकांत उनियाल, मनोज जोशी, विजेंद्र कुड़ियाल, फायरमैन प्रवीण सिंह, योगेश रावत, आरक्षी सुशील कुमार व दिगंबर सिंह को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया।

सुशासन पुरस्कार से 25 सम्मानित

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता व सुशासन पुरस्कार से प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, निदेशक उद्योग सुधीरचंद्र नौटियाल, उप महाप्रबंधक उद्योग अनुपम द्विवेदी, महाप्रबंधक सिडकुल झरना कामठान, उपनिदेशक उद्योग शैली डबराल, सहायक महाप्रबंधक राखी को सामूहिक श्रेणी में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के लिए नवाजा गया। आयुष सचिव आरके सुधांशु, निदेशक आयुष प्रो.अरुण कुमार त्रिपाठी, आइटीडीए निदेशक अमित सिन्हा, जिलाधिकारी देहरादून एसएस मुरुगेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती को सामूहिक श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए उक्त पुरस्कार दिया गया। तत्कालीन जिलाधिकारी अल्मोड़ा ईवा आशीष व केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य के लिए तत्कालीन उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान को भी भी सम्मानित किए गए। व्यक्तिगत श्रेणी में एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, वन संरक्षक पीके पात्रो, अधिशासी अभियंता नमिता रमोला, खंड विकास अधिकारी मनविंदर कौर, डॉ.भोला झा, एसडीआरएफ निरीक्षक विकास पुंडीर, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक अरविंद दधिचि, अरुण शर्मा, कांस्टेबल नागरिक पुलिस मनोज बेनीवाल, केयर टेकर महिला कल्याण विभाग दुष्यंत कुमार सिंह व सफाई कर्मचारी ऊषा देवी को सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.