Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका गांधी के बेटे के असली नाम पर दून स्कूल ने दी सफाई

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 29 Oct 2017 09:03 PM (IST)

    सोशल साइट्स पर प्रियंका गांधी के पुत्र रेहान के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बातें सामने आ रही हैं कि दून स्कूल में पढ़ रहे रेहान का नाम रेहान राजीव वाड्रा रख दिया है।

    प्रियंका गांधी के बेटे के असली नाम पर दून स्कूल ने दी सफाई

    देहरादून, [जेएनएन]: इन दिनों सोशल साइट्स पर प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के पुत्र रेहान के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस तरह की बातें सामने आ रही हैं कि दून स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे रेहान का नाम रेहान राजीव वाड्रा रख दिया गया है। जबकि पहले उनका नाम रेहान वाड्रा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर यह तक कहा जा रहा है कि गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत का लाभ लेने के लिए नाम में परिवर्तन किया गया है। हालांकि, दून स्कूल प्रशासन ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि रेहान के स्कूल में दाखिले के समय से ही उनका पूरा नाम रेहान राजीव वाड्रा है।

    रेहान ने सातवीं कक्षा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति वाले देहरादून स्थित दून स्कूल में दाखिला लिया था। इस अंतराल में उनके नाम को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं की गई, जबकि कुछ समय से यह बात प्रचारित की जा रही है कि गांधी परिवार की चौथी पीढ़ी और इंदिरा गांधी-फिरोज गांधी के परपौत्र का नाम रेहान वाड्रा के नाम में अब राजीव जोड़ दिया गया है।

    कहा जा रहा है कि इसके पीछे मंशा गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत का लाभ लेना है। 

    वहीं, कुछ सोशल साइट्स पर रेहान का नाम रेहान राजीव रॉबर्ट वाड्रा व कुछ जगह रेहान राजीव वाड्रा गांधी भी बताया जा रहा है। इस पर दून स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) पीयूष मालवीय का कहना है कि रेहान का वही नाम कायम है, जो उन्होंने स्कूल में दाखिला लेते वक्त दर्ज कराया था। यह नाम है रेहान राजीव वाड्रा। 

    यह भी पढ़ें: भारत जैसी विविधता दुनिया में कहीं नहीं: रामचंद्र गुहा

    यह भी पढ़ें: व्यक्तित्व के विकास के लिए जाने जाते हैं आइआइटी: सुरेंद्र प्रसाद