Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Cut in Uttarakhand: बिजली खपत 60 एमयू पहुंची, उत्पादन बढ़ने से भी राहत नहीं

    Updated: Mon, 27 May 2024 08:14 AM (IST)

    Power Cut in Uttarakhand प्रदेश में दैनिक विद्युत मांग रिकार्ड 60 मिलियन यूनिट पहुंच गई है। इससे पहले कभी भी उत्तराखंड में बिजली की दैनिक मांग 56 मिलियन यूनिट से अधिक नहीं पहुंची थी। तमाम प्रयासों के बावजूद मांग के सापेक्ष विद्युत उपलब्धता न होने से कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। अगले कुछ दिन प्रदेश में बिजली कटौती परेशान कर सकती है।

    Hero Image
    Power Cut in Uttarakhand: प्रदेश में 60 मिलियन यूनिट पहुंची बिजली की मांग, कटौती को रहें तैयार

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Power Cut in Uttarakhand: उत्तराखंड में भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। प्रदेश में दैनिक विद्युत मांग रिकार्ड 60 मिलियन यूनिट पहुंच गई है। इससे पहले कभी भी उत्तराखंड में बिजली की दैनिक मांग 56 मिलियन यूनिट से अधिक नहीं पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में ऊर्जा निगम की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। हालांकि, ग्लेशियर पिघलने से नदियों का जल स्तर बढ़ा है और विद्युत उत्पादन में इजाफा हुआ है, लेकिन मांग को देखते हुए यह नाकाफी साबित हो रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद मांग के सापेक्ष विद्युत उपलब्धता न होने से कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। अगले कुछ दिन प्रदेश में बिजली कटौती परेशान कर सकती है।

    उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी

    मई की शुरुआत से उत्तराखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे ग्लेशियरों में बर्फ तेजी से पिघल रही है और प्रदेश की प्रमुख नदियों में जल स्तर में इजाफा हुआ है। यही वजह है कि मई के दूसरे पखवाड़े से उत्तराखंड की जल विद्युत परियोजनाओं में उत्पादन बढ़ा है।

    बीते तीन सप्ताह के भी जल विद्युत परियोजनाओं में करीब आठ मिलियन यूनिट उत्पादन बढ़ गया है। इन दिनों रोजाना करीब 18 से 19 एमयू बिजली जल विद्युत परियोजनाओं से प्राप्त हो रही है। हालांकि, तेजी से बढ़ रही मांग के कारण यह नाकाफी साबित हो रही है।

    बीते करीब दो सप्ताह से उत्तराखंड में बिजली की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। पारा चढ़ने के साथ प्रदेश में बिजली की खपत कुछ दिनों से 58 मिलियन यूनिट के आसपास बनी हुई थी। जबकि, सोमवार को यह 60 मिलियन यूनिट पहुंचने का अनुमान है। हालांकि, ऊर्जा निगम तमाम स्रोतों से बिजली प्राप्त कर मांग के सापेक्ष उपलब्धता बनाने का प्रयास कर रहा है।

    सोमवार को ऊर्जा निगम के पास विद्युत उपलब्धता 54 मिलियन यूनिट है, जो कि कुल मांग से 06 मिलियन यूनिट कम है। इसके लिए रियल टाइम मार्केट से खरीद के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती की जा सकती है।

    रविवार को उत्पादन की स्थिति

    • विद्युत गृह, उत्पादन
    • छिबरो, 2.81
    • खोदरी, 1.38
    • ढकरानी, 0.43
    • ढालीपुर, 0.81
    • कुल्हाल, 0.51
    • मनेरीभाली-1, 1.62
    • मनेरीभाली-2, 7.02
    • चीला, 0.00
    • रामगंगा, 2.01
    • खटीमा, 0.72
    • पथरी, 0.47
    • मोहम्मदपुर, 0.15
    • गलोगी, 0.15
    • दुनाऊ, 0.01
    • पिलंगाड़, 0.02
    • उरगम, 0.06
    • कालीगंगा-1, 0.04
    • कालीगंगा-2, 0.04
    • व्यासी, 0.55
    • सुरिंगाड़, 0.01
    • कुल, 18.67

    प्रदेश में बिजली की मांग और उपलब्धता

    • दिन, उपलब्धता, मांग
    • 26 मई, 55.20, 59.12
    • 25 मई, 57.76, 58.59
    • 24 मई, 58.10, 57.36
    • 23 मई, 57.72, 57.81
    • 22 मई, 57.63, 57.45
    • 21 मई, 56.50, 56.57