Move to Jagran APP

दून के लोगों ने निष्पक्ष, स्वतंत्र और शान्तिपूर्ण मतदान की ली शपथ

दून के लोगों ने निष्पक्ष स्वतंत्र शान्तिपूर्ण मतदान की शपथ ली। दसवें राष्ट्रीय मतदाता के उपलक्ष्य में दून के स्कूल कॉलेज पुलिस समेत अन्य विभागों ने निष्पक्ष मतदान का संकल्प लिय

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 09:01 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 09:01 AM (IST)
दून के लोगों ने निष्पक्ष, स्वतंत्र और शान्तिपूर्ण मतदान की ली शपथ
दून के लोगों ने निष्पक्ष, स्वतंत्र और शान्तिपूर्ण मतदान की ली शपथ

देहरादून, जेएनएन। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर दून के लोगों ने निष्पक्ष, स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण मतदान की शपथ ली। दसवें राष्ट्रीय मतदाता के उपलक्ष्य में दून के स्कूल, कॉलेज, पुलिस समेत अन्य विभागों ने निष्पक्ष मतदान का संकल्प लिया।

loksabha election banner

शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर 'सशक्त लोकतंत्र हेतु निर्वाचन साक्षरता' विषय पर कॉलेज की वादविवाद समिति 'मंत्रणा' ने भाषण प्रतियोगिता में मैमून जेहरा और स्लोगन लेखन में अंजली पहले स्थान पर रही। कॉलेज के प्राचार्य  डॉ.अजय सक्सेना ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्रात्मक देश है। लेकिन देश में मतदाता के जागरूक नहीं होने से कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से चूक जाते हैं। आयोजक व समिति की निदेशक डॉ.ओनिमा शर्मा ने कहा कि वर्ष 2011 से मतदाता जागरूकता को दिवस का आयोजन किया जा रहा है।इस मौके पर आयोजक मंडल की डॉ.पारुल दीक्षित, डॉ.अनूप मिश्रा, डॉ.अंजू बाली, डॉ.शिखा नागलिया आदि मौजूद रहे।

एनएसएस छात्रों ने निकाली रैली

राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता की एनएसएस इकाई ने मतदाता दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक करने लिए रैली निकाली। स्कूल के प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह पंवार, कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार सैनी, प्रवक्ता गिरीश चंद्र पुरोहित, मेहताब सिंह सजवान समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार कौशिक ने स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। शमशेरगढ़ स्थित गल्र्स हाईस्कूल की छात्राओं ने भी क्षेत्र में रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।

पुलिस ने भी ली शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में पुलिस मुख्यालय, एसएसपी दफ्तर समेत शहर के तमाम थानों में पुलिस विभाग ने सशक्त लोकतंत्र हेतु निर्वाचन साक्षरता अभियान के तहत निष्पक्ष मतदान की शपथ ली। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल ने सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन करने व धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: Republic day 2020: उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया झंडारोहण

स्कूली छात्रों ने गाए देशभक्ति गीत

दून सरला अकादमी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल के प्रबंधक सुरेश जोशी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन  किया। स्कूल के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रही मोना कौल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कार दिए।

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने सचिवालय परिसर में किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस की दी बधाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.