संकल्प और सहयोग से विकास की सीढ़ियां चढ़ती उत्तराखंड की पंचायत, मिला प्रधानमंत्री आदर्श पंचायत का दर्जा

सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम पंचायत के सभी मुख्य मार्गों के किनारे रेलिंग लगाई गई है। ग्रामीणों के अनुसार प्रधान ने विभागीय योजनाओं को महज कागजों तक सीमित न रखकर उन्हें धरातल पर उतारा है। महासू महाराज व काली मंदिर के पास श्रद्धालुओं के लिए हाईटेक शौचालय बनाया गया है।