Move to Jagran APP

बोर्ड परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं शिक्षा मंत्री

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का बोर्ड परीक्षा परिणाम और बेहतर होना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के युग में नित नई चुनौतियां सामने आ रही हैं।

By Edited By: Published: Wed, 11 Jul 2018 03:00 AM (IST)Updated: Wed, 11 Jul 2018 05:11 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं शिक्षा मंत्री
बोर्ड परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं शिक्षा मंत्री
जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का बोर्ड परीक्षा परिणाम और बेहतर होना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के युग में नित नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। इसलिए हमें विद्यालयी शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयास जारी रखने होंगे। यह बात शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पथरीबाग स्थित श्री लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में कही। मंगलवार को देहरादून जनपद के 10वीं और 12वीं के उत्तराखंड बोर्ड टॉपर्स को शिक्षा मंत्री ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को सीमित संसाधन में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से मुकाबला करना है। यदि उन्हें सफलता हासिल करनी है तो लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना होगा। गरीबों के सपनों को शिक्षा ही साकार कर सकती है, इसलिए विद्यार्थियों को ईमानदारी से मेहनत करनी होगी। बेहतर शिक्षा से ही छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं। उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 90 फीसद से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये छात्र अन्य विद्यार्थियों के रोल मॉडल हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार जारी रहेगा। सरकार ने 12वीं तक सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू कर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में नियोक्ता अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन मोना बाली ने किया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हेमलता भट्ट, लक्ष्मण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आरएल गेरौला, शिक्षक धनंजय उनियाल, सुनील जोशी आदि मौजूद रहे। उत्तराखंड में होगा पहला फुटबाल कुंभ - विजेता को कार और उपविजेता को दी जाएगी बाइक - तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाड़ियों को स्कूटी देहरादून : खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही फुटबॉल कुंभ का आयोजन किया जाएगा। पहली राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप की महिला एवं पुरुष विजेता टीमों के 15-15 खिलाड़ियों को फोरव्हीलर वाहन (कार) दिया जाएगा। साथ ही दोनों ग्रुप से उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक बाइक व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम के खिलाड़ियों के लिए एक-एक स्कूटी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए एक सप्ताह के भीतर सभी जिला फुटबॉल संघ एवं क्लबों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबॉल है, लेकिन इस खेल को राज्य में बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन में खर्च होने वाली धनराशि के प्रायोजक तलाशे जा रहे हैं, इसमें सरकार की ओर से कोई मदद नहीं ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 18 वर्ष बाद उत्तराखंड को बीसीसीआइ की ओर से मान्यता मिली। भविष्य में उत्तराखंड से महिला एवं पुरुष क्रिकेट टीमें रणजी ट्रॉफी के लिए चुनी जाएंगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.