Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather Update: यमुनोत्री हाईवे भूस्खलन से बाधित, तीन यात्री वाहन फंसे

गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरादी के पास भूस्खलन होने से मार्ग राजमार्ग बाधित हो गया। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इसके चलते मार्ग को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 07 Oct 2021 07:51 AM (IST)Updated: Thu, 07 Oct 2021 07:51 AM (IST)
राजमार्ग को सुचारू करने के दौरान एक जेसीबी के ऊपर भी पत्थर गिरे!

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update: गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरादी के पास भूस्खलन होने से मार्ग राजमार्ग बाधित हो गया। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इसके चलते मार्ग को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही है।

loksabha election banner

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि राजमार्ग को सुचारू करने के दौरान एक जेसीबी के ऊपर भी पत्थर गिरे, जिसमें जेसीबी आपरेटर घायल हो गया। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया गया है। पत्थर गिरने से जेसीबी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। अब दूसरी जेसीबी से मलबा हटाकर मार्ग को सुचारू करने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि राजमार्ग बाधित होने के कारण यात्रियों के तीन वाहन सहित राजस्व विभाग का वाहन भी यमुनोत्री फंसे हैं।

इधर, उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने से बारिश से सुकून है। बुधवार को गढ़वाल से कुमाऊं तक कुछ पहाड़ी इलाकों में गहरे बादल छाये रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क व साफ रहा। देहरादून और मसूरी में पूरे दिन धूप खिली रही। चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में शाम के समय बादल छाने से ठंड का एहसास हुआ। रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले चौबीस घंटे में राज्यभर में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कुमाऊं में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है।

राजस्थान और गुजरात से बुधवार से मानसून लौटने लगा है। जबकि उत्तराखंड में गढ़वाल के कुछ इलाकों से भी मानसून की विदाई शुरू हो गई है। अगले तीन से चार दिन में उत्तराखंड से मानसून पूरी तरह विदा हो सकता है।

----------------------

खड्ढ में गिरा टैंकर चालक की मौत

सतपुली की ओर जा रहा टैंकर दुगड्डा-गुमखाल के मध्य अनियंत्रित होकर खड्ढ में जा गिरा। दुर्घटना में टैंकर चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार रात रुड़की से डीजल लेकर एक टैंकर सतपुली की ओर जा रहा था। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे भदालीखाल के समीप टैंकर अनियंत्रित होकर खड्ढ में गिर गया। हादसे में टैंकर चालक जीएमएस रोड, इंदिरापुरम (देहरादून) निवासी बसंत कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक ग्राम एलावलपुर, भगवानपुर, हरिद्वार निवासी मुकेश चौधरी (35) घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुमखाल पुलिस चौकी के प्रभारी मुकेश भट्ट मय टीम मौके पर पहुंचे और घायल को 108 आकस्मिक वाहन की मदद से बेस चिकित्सालय में भर्ती करवाया। मुकेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में आज से शुरू हो सकता है मानसून की विदाई का दौर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.