Move to Jagran APP

Coronavirus: कोरोना के खतरों को देखते महापौर ने पार्षदों को दी जिम्मेदारी Dehradun News

कोरोना से बचाव में महापौर सुनील उनियाल गामा ने सभी 100 पार्षदों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। उन्होंने बाजार में हो रही कालाबाजारी की सूचना प्रशासन को देने को भी कहा।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Wed, 25 Mar 2020 12:16 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 12:16 PM (IST)
Coronavirus: कोरोना के खतरों को देखते महापौर ने पार्षदों को दी जिम्मेदारी Dehradun News
Coronavirus: कोरोना के खतरों को देखते महापौर ने पार्षदों को दी जिम्मेदारी Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। कोरोना से बचाव में महापौर सुनील उनियाल गामा ने सभी 100 पार्षदों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। महापौर ने पार्षदों को न केवल अपने वार्ड में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, बल्कि बाजार में हो रही कालाबाजारी की सूचना प्रशासन को देने को भी कहा। यही नहीं, पार्षदों को निर्देश दिए गए कि अपने वार्ड में रह रहे विदेशी लोगों या विदेश से लौटने वालों की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दें, ताकि उनकी स्वास्थ्य जांच कराई जा सके।

loksabha election banner

कोरोना के मद्देनजर नगर निगम की ओर से इन दिनों पूरे शहर का सेनिटाइजेशन चल रहा है। शहर की मुख्य सड़कों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का बड़ी मशीनों के जरिए स्प्रे किया जा रहा, जबकि वार्डो की गलियों व मोहल्लों में छोटी मशीनों से स्प्रे अभियान चल रहा है। 

महापौर सुनील उनियाल गामा व नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय लगातार अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं। इस बीच महापौर गामा ने सभी पार्षदों को अपील जारी की। जिसमें उन्होंने कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन में उन्हें अलर्ट रहने को कहा है। महापौर ने कहा कि यह समय बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में पार्षदों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। जनता ने उन्हें अपने क्षेत्र से चुनकर भेजा है, ऐसे में पार्षदों को पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्था बनाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय और मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी को भी पार्षदों की मदद लेने को कहा है।

पार्षदों को दिए गए ये निर्देश

-लॉकडाउन अवधि में सभी पार्षद अपने वार्ड की सीमाओं तक सीमित रहें।

-पार्षद अपने क्षेत्रों में जानकारी हासिल करते रहें कि दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी को तो बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है।

-अगर जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी हो रही तो सूचना जिला प्रशासन को देंगे।

-पार्षद यह भी देखेंगे कि उनके वार्ड में हाल में अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति आया है तो वह उसकी सूचना प्रशासन को देंगे।

आइटी पार्क को किया सेनिटाइज 

कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम ने मंगलवार को आइटी पार्क में सेनिटाइजेशन किया। दरअसल, वहां पिछले दिनों पहुंचा एक अमेरिकी नागरिक कोरोना से पॉजिटिव मिला है। वहां आइडीटीए संस्थान भी है। ऐसे में वहां एक-एक जगह सेनिटाइज कर दवा का छिड़काव किया गया। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: लॉकडाउन के दौरान नहीं रहेगी पेयजल की कमी, जलसंस्थान ने की तैयारी

इसके साथ ही एफआरआइ, दून अस्पताल समेत गांधी अस्पताल व विभिन्न जगह दवा छिड़काव किए गए। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि टीम ने मंडी निरंजनपुर, राजपुर रोड, आइएसबीटी समेत दो दर्जन से अधिक जगह सेनिटाइजेशन किया।

यह भी पढ़ें: coronavirus: न हों परेशान, बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति को विभाग तैयार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.