जागरण संवाददाता, देहरादून : Matantaran: शादी का झांसा देकर एक युवक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। गर्भवती होने पर युवती ने जब शादी की बात कही तो युवक ने उस पर मतांतरण करने का दबाव बनाया।

इन्कार किया तो आरोपित युवती को छोड़कर चला गया

पीड़िता ने जब इससे इन्कार किया तो आरोपित उसे छोड़कर चला गया। युवती की तहरीर के बाद पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक व उसके पिता और भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

शादी करने का वादा किया और यौन शोषण करता रहा

इंस्पेक्टर पटेलनगर कोतवाली सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि शुक्रवार को एक युवती ने तहरीर दी है कि वह पिछले डेढ़ वर्ष से नौशाद कुरैशी के साथ संस्कृति लोक कालोनी में लिव इन में रह रही है। इस दौरान नौशाद ने उसके साथ शादी करने का वादा किया और उसका यौन शोषण करता रहा। जब भी वह शादी की बात करती वह बात को टाल देता था।

पहली बार गर्भवती होने पर नौशाद ने करा दिया था गर्भपात

जब वह गर्भवती हो गई तो नौशाद ने उसका गर्भपात कर दिया और जल्द शादी करने की बात की। कुछ समय बाद जब वह फिर से गर्भवती हो गई तो नौशाद ने कहा कि शादी से पहले उसे मतांतरण करना होगा। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपित नौशाद ने गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं वह उसे छोड़कर चला गया।

नौशाद के पिता व भाई ने की युवती से मारपीट

पीड़ित ने जब आरोपित नौशाद के पिता जाहिर कुरैशी व भाई शहनवाज को यह बात बताई तो उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की और घर से भगा दिया। आरोपित नौशाद लगातार उस पर मतांतरण का दबाव बना रहा है। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि नौशाद को संस्कृति लोक क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Edited By: Nirmala Bohra