Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले आठ सालों से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा ये स्कूल, जानिए

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 06:37 PM (IST)

    राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर बीते आठ सालों से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से अभिभावकों को अपने नौनिहालों की चिंता सता रही है।

    पिछले आठ सालों से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा ये स्कूल, जानिए

    उत्तरकाशी, जेएनएन। भटवाड़ी ब्लॉक अंतर्गत बाडागड्डी पट्टी का राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर बीते आठ सालों से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से अभिभावकों को अपने नौनिहालों की चिंता सता रही है। विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अभिभावकों ने जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं होने पर अभिभावकों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिभावकों ने कहा कि राइका मानपुर का साल 2011 में जूनियर हाईस्कूल से इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत हुआ था। वर्तमान में स्कूल में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक 153 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय में कक्षा छह से लेकर कक्षा 12 तक मात्र पांच शिक्षक ही नियुक्त हैं। इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय के पद रिक्त चल रहे हैं। 

    हाईस्कूल स्तर पर गणित और अंग्रेजी विषय का भी पद रिक्त चल रहा है। आठ वर्ष का समय बीत गया है, लेकिन तब से आज तक स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों की स्वीकृति नहीं हुई है। स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कई बार अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अलावा जिला प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन उसके बावजूद भी समस्या जस की तस है। कहा स्कूल में शिक्षकों की कमी से छात्रसंख्या घट रही है, क्षेत्र से पलायन हो रहा है। इस मौके पर विजयपाल सिंह मराठा, दिनेश नौटियाल, जयप्रकाश रावत, भरत सिंह पंवार, शिवदयाल आदि मौजूद थे। 

    यह भी पढ़ें: जेईई मेन: जनवरी एग्जाम के लिए शुरू हुए आवेदन, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत  

    comedy show banner
    comedy show banner