Move to Jagran APP

देवप्रयाग थाने के पास धमका गुलदार, सिपाही और होमगार्ड ने छिपकर बचाई जान

टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के बाहर एक गुलदार धमक गया। इस दौरान वहां सड़क पर घूम रहे मवेशियों में भगदड़ मच गई।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 24 Jul 2020 05:55 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jul 2020 05:55 PM (IST)
देवप्रयाग थाने के पास धमका गुलदार, सिपाही और होमगार्ड ने छिपकर बचाई जान
देवप्रयाग थाने के पास धमका गुलदार, सिपाही और होमगार्ड ने छिपकर बचाई जान

देहरादून, जेएनएन। पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों के आसपास गुलदार की चहलकदमी आम बात है, लेकिन अब गुलदार पुलिस थाने के नजदीक भी पहुंचने लगे हैं। मानवीय आबादी के नजदीक बेखौफ धमक रहे गुलदार ग्रामीणों के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। बीते बुधवार रात टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के बाहर एक गुलदार धमक गया। इस दौरान वहां सड़क पर घूम रहे मवेशियों में भगदड़ मच गई। थाने के बाहर ड्यूटी दे रहे होमगार्ड और बाहर आए सिपाही ने किसी छिपकर अपनी जान बचाई।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार रात लगभग एक बजे देवप्रयाग थाना के बाहर अचानक गुलदार आ गया,जिससे मवेशियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान वहां पर ड्यूटी दे रहे होमगार्ड जवान विपिन ने जब गुलदार को देखा चौंक गया और वहीं बोर्ड के पीछे छिप गया। इस दौरान उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद थाने के अंदर से सिपाही अशोक बाहर आया तो गुलदार देखकर उसने थाने में घुसकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद जवानों ने राहत की सांस ली। देवप्रयाग के प्रभारी थानाध्यक्ष सुधांशु कौशिक ने बताया कि गुलदार के आने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है।

नौड़ा धौलियाणा में  गुलदार का आतंक

पट्टी बडियारगढ़ के नौड़ा धौलियाणा क्षेत्र में गुलदार के आतंक से जनता परेशान है। एक हफ्ते में यह गुलदार सात बकरियों को अपना निवाला बना चुका है। नौड़ा धौलियाणा क्षेत्र में आतंक मचाए गुलदार ने बीते दिवस नौड़ा के बलवीर सिंह नेगी की तीन बकरियों को अपना निवाला बना दिया था। बलवीर नेगी ने कीर्तिनगर प्रशासन से वन विभाग से मुआवजा दिलवाने की मांग की है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान भंडारी ने कहा कि तीन किमी के क्षेत्र में दो गुलदार आतंक मचाए हुए हैं, जो पिछले एक हफ्ते में धौलियाणा के रमेश नेगी की दो और चोनी के शूरवीर सिंह, पनगीला के प्रेम सिंह की एक-एक बकरी को अपना निवाला बना चुके हैं। हनुमान भंडारी ने कहा कि अभी तक गुलदार दिन ढलने के बाद ही क्षेत्र में दिखाई देता था लेकिन अब बीते सोमवार को वह शाम लगभग साढ़े चार बजे पाकसैंण तोक के खेतों में भी दिखाई दिया। उसके साथ एक और गुलदार है और दोनों बड़े हैं।

यह भी पढ़ें: चमोली में एक महीने बाद फिर लौटा था गोली लगने से घायल आदमखोर गुलदार

त्रिलोकपुर में हाथियों का उत्पात, फसल की बर्बाद

कोटद्वार नगर निगम के त्रिलोकपुर क्षेत्र में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों में खड़ी फसल भी बर्बाद कर दी। काश्तकारों ने वन विभाग के अफसरों से हाथियों से फसलों की सुरक्षा कराए जाने की मांग की है। 

किसान आलम ने बताया कि उन्होंने खेत में धान व सोयाबीन की फसल उगाई थी। बुधवार रात्रि खेत में घुसे हाथियों ने फसलों को बर्बाद कर दिया। वहीं, मदन सिंह नेगी ने बताया कि हाथियों ने उनके खेत में भी उत्पात मचाते हुए उनकी धन की फसल को नष्ट कर दिया है। इस वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। उधर, सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौका-मुआयना भी किया। किसानों ने वन विभाग से हाथियों से फसलों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Leopard Attacks: गुलदारों के खौफ से थरार्या उत्तराखंड, वन्यजीवों के हमलों में 80 फीसद से ज्यादा मामले गुलदारों के


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.