Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी में सात साल की बच्‍ची को घर के आंगन से उठा ले गया गुलदार, जंगल में मिला शव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2020 10:18 PM (IST)

    टिहरी जिले के नरेंद्रनगर के ग्रामसभा साल दोगी के अंतर्गत पीपल सारी नामे तोक निवासी सात वर्षीय बच्ची को गुलदार (तेंदुए) ने निवाला बना दिया। बीती देर रात मुकेश रावत की 7 वर्षीय पुत्री स्मृति शौच करने के लिए घर के बाहर आंगन में आई। इसी दौरान ये घटना हुई।

    Hero Image
    टिहरी के नरेंद्रनगर के ग्रामसभा साल दोगी के अंतर्गत पीपल सारी नामे तोक निवासी बच्ची को गुलदार ने निवाला बनाया।

    टिहरी, जेएनएन। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में बीती देर रात आगराखाल के पास पीपलसारी तोक में गुलदार ने सात वर्षीय बालिका पर हमला कर दिया। गुलदार बालिका को आंगन से घसीटकर कर ले गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने जब बालिका की तलाश की तो कुछ दूरी पर ही बालिका का अधखाया शव मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के पास पिंजरा लगाने के अलावा शिकारी तैनात कर दिया गया है। पीपलसारी तोक निवासी मुकेश रावत की सात साल की बेटी स्मृति रात लगभग दस बजे घर के बाहर अपनी मां के साथ आई थी। इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार स्मृति पर झपटा और उसे खींचकर ले गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। जिसके बाद जंगल में बालिका की तलाश की गई। रात 12 बजे बालिका का अधखाया शव घर से एक किमी दूर मिल गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष है। 

    ग्रामीणों के रोष को देखते हुए वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाने के साथ शिकारी भी तैनात कर दिया है। पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार काफी समय से सक्रिय है, लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि गुलदार को तलाशने के लिए गश्त की जा रही है। बालिका के पिता मुकेश रावत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं और कुछ दिन पहले ही घर आए थे। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सामने आएगा गुलदारों के आक्रामक व्यवहार का सच, जानिए कैसे