Move to Jagran APP

कोटद्वार की रिमझिम को देशभर में पहला स्थान

जागरण संवाददाता, देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 May 2018 03:00 AM (IST)Updated: Wed, 30 May 2018 03:00 AM (IST)
कोटद्वार की रिमझिम को देशभर में पहला स्थान
कोटद्वार की रिमझिम को देशभर में पहला स्थान

जागरण संवाददाता, देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया। 12वीं की तरह ही 10वीं की टॉपर लिस्ट में भी देहरादून रीजन का दबदबा कायम है। देशभर में टॉप-3 में आने वाले 25 छात्रों में 13 देहरादून रीजन से हैं। सुखद बात यह है कि इनमें दो छात्राएं उत्तराखंड से हैं। कोटद्वार निवासी आरआर पब्लिक स्कूल तेलीपारा नगीना बिजनौर की छात्रा रिमझिम अग्रवाल देश में शीर्ष स्थान पर हैं। उन्होंने स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली की नंदिनी गर्ग के साथ पहला स्थान साझा किया। उत्तराखंड में आर्मी स्कूल रानीखेत अल्मोड़ा की शाइस्ता सदफ पहले स्थान पर रहीं।

loksabha election banner

सीबीएसई की ओर से साल 2009 में ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर दिया गया था। इसके बाद यह पहली बार था जब ग्रेडिंग के स्थान पर मार्किग सिस्टम को फॉलो किया गया। यही वजह रही कि इस बार परिणामों में पास प्रतिशत बीते सालों की तुलना में गिरा है। इस साल 10वीं परीक्षा में कुल 1,38,352 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें कुल 1,37,315 शामिल हुए। इनमें कुल 112445 यानी 81.89 फीसद उत्तीर्ण हुए हैं।

छात्राओं का जलवा बरकरार

छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली। पिछली बार की तरह इस बार लड़कियों का ओवरऑल रिजल्ट बेहतर रहा। आकड़ों पर गौर करें तो छात्राओं का पास प्रतिशत 87.97 रहा। जबकि, लड़कों का 78.29 पास प्रतिशत रहा है। सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि दून रीजन ने इस बार भी देश को टॉपर प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि देहरादून रीजन लगातार इसी तरह प्रदर्शन करता रहे, ताकि जल्द ही देश के टॉप तीन रीजन में शामिल हो सके।

आकड़ों की नजर में

कुल स्कूलों की संख्या-1478

उत्तराखंड के स्कूल-522

उत्तर प्रदेश के स्कूल-956

रेग्युलर छात्र-1,38,213

प्राइवेट छात्रों की संख्या-139

परीक्षा में शामिल हुए-137315

गैरहाजिर रहे-1037

उत्तीर्ण हुए छात्र-112445

देहरादून रीजन के टॉप-3

रैंक,नाम,स्कूल,अंक

1,रिमझिम अग्रवाल,आरपी पब्लिक स्कूल तेलीपारा नगीना बिजनौर,499

1,नंदिनी गर्ग,स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली,499

2,अंकित जैन,एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा,498

2,अंशिका गुप्ता,एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा,498

2,अक्षत वर्मा,एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर,498

3,शाइस्ता सदफ,आर्मी स्कूल रानीखेत अल्मोड़ा,497

3,स्निग्धा बासु,विश्वभारती पब्लिक स्कूल नोएडा,497

3,अनुष्का पाडे,बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा,497

3,एल गोकुलनाथ,समरविले स्कूल नोएडा,497

3,मिष्ठी सिंघल,डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद,497

3,अपर्णा,डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेंद्रनगर गाजियाबाद,497

3,आयुष गुप्ता,इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल गाजियाबाद,497

3,खुशी अग्रवाल,श्रीमती ब्रह्मदेवी एसबीवी मंदिर केशव नगर हापुड़,497

उत्तराखंड के टॉप तीन

रैंक,नाम,स्कूल,अंक

1,शाइस्ता सदफ,आर्मी स्कूल रानीखेत अल्मोड़ा,497

2,आयुष शर्मा,आचार्यकुलम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार,496

2,वंशिता जोशी,निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल काठगोदाम नैनीताल,496

2,नंदिनी गुप्ता,आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर,496

3,सलोनी सिंह,डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश,495

3,उद्धलक चट्टोपाध्याय,डीपीएस रानीपुर हरिद्वार,495

3,नंदिनी मित्तल,ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल रुड़की,495

3,अर्णव भारद्वाज,डीपीएस प्रतापपुर काशीपुर ऊधमसिंहनगर,495

उत्तर प्रदेश के टॉप-3

रैंक,नाम,स्कूल,अंक

1,रिमझिम अग्रवाल,आरपी पब्लिक स्कूल तेलीपारा नगीना बिजनौर,499

1,नंदनी गर्ग,स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली,499

2,अंकित जैन,एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा,498

2,अंशिका गुप्ता,एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा,498

2,अक्षत वर्मा,एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर,498

3,स्निग्धा बासु,विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा,497

3,अनुष्का पाडे,बाल भारती पब्लिक नोएडा,497

3,एल. गोकुलनाथ,समरविले स्कूल नोएडा,497

3,मिष्ठी सिंघल,डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद,497

3,अपर्णा,डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेंद्रनगर गाजियाबाद,497

3,आयुष गुप्ता,इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल गाजियाबाद,497

3,खुशी अग्रवाल,श्रीमती ब्रह्मदेवी एसबीवी मंदिर केशव नगर हापुड़,497

देहरादून टॉपर

रैंक,नाम,स्कूल,अंक

1,सलोनी सिंह,डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश देहरादून,495

2,देवज्योति चक्रवर्ती,शेमफोर्ड दून, प्रेमनगर देहरादून,494

3,अंशिका पराशर,सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बतन हरबर्टपुर,492

3,शेरिल मुंशान,द रॉयल कॉलेज, अशोक आश्रम विकासनगर देहरादून,492


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.