Move to Jagran APP

Kochuveli Superfast Train: ऋषिकेश से चलेगी कोचूवेली सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए टाइम शेड्यूल और रूट

Kochuveli Superfast Train ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश को एक और लंबी दूरी की रेल सेवा की सौगात मिली है। अब उत्तराखंड से दक्षिण भारत को जोड़ने वाली कोचूवेली सुपरफास्ट स्पेशल ऋषिकेश से संचालित होगी।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sat, 27 Mar 2021 01:28 PM (IST)Updated: Sat, 27 Mar 2021 01:28 PM (IST)
Kochuveli Superfast Train: ऋषिकेश से चलेगी कोचूवेली सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए टाइम शेड्यूल और रूट
Kochuveli Superfast Train: ऋषिकेश से चलेगी कोचूवेली सुपरफास्ट ट्रेन।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Kochuveli Superfast Train ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश को एक और लंबी दूरी की रेल सेवा की सौगात मिली है। अब उत्तराखंड से दक्षिण भारत को जोड़ने वाली कोचूवेली सुपरफास्ट स्पेशल ऋषिकेश से संचालित होगी। रेलवे ने इस ट्रेन का शेड्यूल जारी किया है। यह सप्ताह में एक दिन संचालित होगी। इसके साथ ही अब योगनगरी ऋषिकेश से सात रेल सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। 

loksabha election banner

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से इस वर्ष 11 जनवरी से रेल सेवाओं का संचालन शुरू हुआ था, जिसके बाद यहां से अभी तक लंबी दूसरी की छह रेल गाड़ियां जम्मूतवी, प्रयागराज एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी, अहमदाबाद मेल व कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है। अब रेलवे ने एक और महत्वपूर्ण रेलगाड़ी का संचालन यहां से शुरू किया है। शुक्रवार को रेलवे की ओर से जारी किए गए नए शेड्यूल में ऋषिकेश से रेलगाड़ी संख्या (06097-06098) कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को भी ऋषिकेश तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

उर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 06097 कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 16 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को कोचूवेली से सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.40 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वहीं, वापसी दिशा में 06098 योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 19 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 12.25  बजे कोचूवेली पहुंचेगी। 

यह रहेगा कोचूवेली सुपरफास्ट का रूट 

ऋषिकेश-कोचूवेली के बीच संचालित होने वाली विशेष सुपरफास्ट स्पेशल कोचूवेली से होते हुए कोल्लम, अल्लपूजा, एर्नाकुलम जंक्शन, त्रिसूर, सोरानूर, कोजीकोड, कन्नूर, कसरगोड, मंगलौर जंक्शन, उडुपी, मडगांव, रत्नागिरी, पनवेल, बसई रोड, पालघर, सूरत, बडोदरा, कोटा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, रुड़की, हरिद्वार तथा वीरभद्र स्टेशनों पर पर ठहरेगी। इसी तरह वापसी में भी कोचूवेली इन पड़ावों से होकर गुजरेगी। कुछ स्टेशनों पर कोचीवेली का एकतरफा ठहराव भी होगा। 

यह भी पढ़ें- Holi 2021: होली पर पूर्वांचल जाने वालों को इस बार झेलनी पड़ेगी परेशानी, जानिए वजह

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.