जानिए बिरजू महाराज की क्‍या थी अंतिम इच्‍छा, स्‍वजनों ने ऋषिकेश के गंगा घाट पर की पूजा अर्चना

प्रख्यात कथक सम्राट बिरजू महाराज की यह इच्छा थी कि वह ऋषिकेश के श्री भरत मंदिर के दर्शन करें। अब बिरजू महाराज के स्वर्गवास होने के बाद उनके पुत्र और स्वजन ने उनका दसवां ऋषिकेश गंगा तट पर संपन्न कराया।